IRCTC Karnataka Package: जून में मम्मी-पापा संग बनाएं कर्नाटक घूमने का प्लान, आईआरसीटीसी लाया सस्ता ट्रेन टूर पैकेज; कीमत जानकर अभी करा लेंगे बुकिंग
IRCTC Karnataka Package: दक्षिण भारत में स्थित कर्नाटक घूमने के लिए एक बढ़िया जगह है। यहां आपको घूमने के कई सारे ऑप्शंस मिलेंगे, जहां आपको कई सारे मंंदिरों को देखने का भी मौक मिलेगा। जून महीने में आप भी आईआरसीटीसी के इस पैकेज को अपने लिए बुक करा सकते हैं।



IRCTC Karnataka Package: जून में मम्मी-पापा संग बनाएं कर्नाटक घूमने का प्लान।
Karnataka IRCTC Package: भारत के सभी राज्यों में घूमने को लेकर एक से बढ़कर एक ऑप्शंस मौजूद हैं। उत्तर से लेकर दक्षिण और पूरब से पश्चिम तक में आपको कई सारे ऑप्शंस मिलेंगे। दक्षिण भारत का राज्य कर्नाटक भी घूमने के लिए बेहद खास है। यहां आपको घूमने के लिए काफी सारे मंदिर भी मिलेंगे। हर साल लाखों की संख्या में बाकी राज्यों से टूरिस्ट यहां पहुंचते हैं। कर्नाटक को लेकर आईआरसीटीसी भी पैकेज लाता रहता है।
ये भी पढ़ें- लखनऊ के पास मौजूद हैं ये फेमस हिल स्टेशंस, जून महीने में पार्टनर संग जरूर बनाएं घूमने का प्लान
ये भी पढ़ें- दिल्ली से 300 किलोमीटर के अंदर घूमने की ये हैं बेस्ट जगह, देखने के मिलेंगे महल, किले, झरने और हिल स्टेशंस
5 रात और 6 दिन का है कर्नाटक का IRCTC पैकेज
जून के महीने में अगर आप कर्नाटक घूमने का प्लान कर रहे हैं, तो आप आईआरसीटीसी का स्पेशल ट्रेन टूर पैकेज लेकर यहां पहुंच सकते हैं। आईआरसीटीसी के इस पैकेज का नाम DIVINE KARNATAKA है, जिसका कोड (SHR086) है। कर्नाटक का ये खास पैकेज 5 रात और 6 दिन का है। इस पैकेज में ट्रैवलिंग मोड ट्रेन का रहेगा। पैकेज हर मंगलवार को शुरू होता है। पैकेज की शुरुआत काचीगुडा रेलवे स्टेशन से होगी, जिसमें आप ट्रेन नंबर - 12789, काचीगुडा-मैंगलोर सेंट्रल एक्सप्रेस से यात्रा करेंगे।
Karnataka Package
IRCTC पैकेज में थर्ड एसी टिकट/स्लीपर क्लास का मिलेगा ऑप्शन
कर्नाटक के इस पैकेज में आप धर्मस्थल, मैंगलोर, श्रृंगेरी, उडुपी, कुक्के सुब्रमण्यम की फेमस जगहों और मंदिरों के दर्शन कर सकेंगे। ट्रेन से यात्रा आप थर्ड एसी या फिर स्लीपर क्लास के टिकट से कर पाएंगे। ट्रेन के अलावा आपको एसी गाड़ी से घुमाया जाएगा। इस पैकेज में 3 दिन होटल में रहने की व्यवस्था होगी, जिसमें आपको हर दिन होटल से ब्रेकफास्ट मिलेगा। उडुपी और मैंगलोर में आपक रहने की व्यवस्था होगी। ट्रैवल इंश्योरेंस भी आपको इस पैकेज में मिलेगा। टोल, पार्किंग के अलावा जीएसटी भी इस पैकेज के प्राइस में शामिल है। इसके अलावा इस पैकेज में थर्ड एसी के लिए कुल 6 सीट और स्लीपर क्लास के लिए कुल 12 सीटें हैं।
क्या है पैकेज की प्राइस
अब बात अगर इस ट्रेन टूर पैकेज के प्राइस की करें तो तो इसमें अलग-अलग कैटेगरी है। अगर आप इस पैकेज (1 से 3 लोग) को थर्ड एसी के टिकट में अकेले के लिए लेते हैं, तो आपको 37,350 रुपए देने होंगे। वहीं दो लोगों पर इस पैकेज की कीमत 21,920 रुपए और तीन लोगों के लिए पैकेज की कीमत 17,690 रुपए है। वहीं बच्चों के लिए इस पैकेज का दाम 10,220 रुपए से 9,110 रुपए के बीच रखा गया है। अब अगर आप इस पैकेज को स्लीपर क्लास के टिकट के साथ बुक कराते हैं तो आपको 34,360 रुपए एक आदमी के लिए देने होंगे। वहीं दो लोगों पर इस पैकेज की कीमत 18,920 रुपए और तीन लोगों के लिए पैकेज की कीमत 14,700 रुपए है। वहीं बच्चों के लिए इस पैकेज की प्राइस 7,230 रुपए से 6,110 रुपए के बीच रखी गई है।
4 से 6 लोगों में पैकेज की ये होगी कीमत
इसके अलावा अगर आप इस पैकेज (4 से 6 लोग) को थर्ड एसी के टिकट में दो लोगों के लिए लेते हैं, तब इस पैकेज की कीमत 18,890 रुपए और तीन लोगों के लिए पैकेज की कीमत 16,800 रुपए है। वहीं बच्चों के लिए इस पैकेज का दाम 11,190 रुपए से 9,800 रुपए के बीच रखा गया है। अब अगर आप इस पैकेज को स्लीपर क्लास के टिकट के साथ बुक कराते हैं तो दो लोगों पर इस पैकेज की कीमत 15,890 रुपए और तीन लोगों के लिए पैकेज की कीमत 13,800 रुपए है। वहीं बच्चों के लिए इस पैकेज की प्राइस 8,200 रुपए से 6,800 रुपए के बीच रखी गई है।
ऑफलाइन/ऑनलाइन से पैकेज कर सकेंगे बुक
आप इस पैकेज को दो तरीकों से बुक करा सकते हैं। पहला तरीका ऑफलाइन का है, जिसमें आपको आईआरसीटीसी के दफ्तर जाकर इस पैकेज को खुद के लिए बुक करना होगा। वहीं दूसरा तरीका ऑनलाइन का है, जिसमें आपको आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर जाकर इस पैकेज को बुक कर पाएंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यात्रा (travel News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
पहाड़ से हूं, इसलिए घूमने फिरने का शौक है। दिल्ली-नोएडा से ज्यादा उत्तराखंड में ही मन लगता है। कई मी...और देखें
IRCTC Tour Package: घूम आएं साउथ कोरिया, 7 रात का है टूर पैकेज, जानें किराया और डिटेल
Summer Treks in Uttarakhand: रगों में है जोश तो चढ़ जाएं देवभूमि उत्तराखंड के ये पहाड़, एडवेंचर लवर्स के लिए जन्नत हैं ये जगहें
IRCTC Vaishno Devi Train Tour Package: नवरात्रों में कर आएं माता वैष्णो देवी के दिव्य दर्शन, कम बजट में हो जाएंगी शानदार यात्रा
IRCTC Gujarat Tour Package: कन्फर्म टिकट के साथ घूम आएं गुजरात की गलियां, कोलकाता वाले बुक करें ये शानदार पैकेज
Itra & Sugandhi Mela 2025: दिल्ली में लगने जा रहा है मार्च के महीने में इत्र और सुगंधि मेला, जानिए इससे जुड़ी पूरी जानकारी यहां
इजरायली सेना ने गाजा के आतंकी ठिकानों के खिलाफ छेड़ा नया अभियान, हो रहे हैं ताबड़तोड़ हमले
Yes Bank को 2209 करोड़ का फटका, आयकर विभाग ने भेजा बड़ा नोटिस
Gudi Padwa 2025 Rangoli Designs: गुड़ी पड़वा विशेष रंगोली डिजाइंस, नव वर्ष पर इन रंगोली डिजाइंस से सजाएं घर आंगन, देखें ट्रेडिशनल मराठी रंगोली
Ganesh Ji Ki Aarti: जय गणेश जय गणेश जय गणेश देवा माता जाकी पार्वती पिता महादेवा...महाशिवरात्रि पर शिव आरती से पहले जरूर करें गणेश जी की आरती
वीर-वीरांगनाओं की भूमि राजस्थान के स्थापना दिवस पर इन कोट्स, WhatsApp Messages, ग्रीटिंग्स से दें अपनों को बधाई
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited