Kashmir of South India: साउथ इंडिया में भी है एक कश्मीर, समर वैकेशन में करें ट्रिप प्लान, ये रहा नाम और जाने का पूरा प्लान

Kashmir Of South India (दक्षिण भारत का कश्मीर किसे कहते हैं): गर्मी की छुट्टियों में इस बार कश्मीर घूम आएं। वैसे हम नॉर्थ नहीं, साउथ के कश्मीर की बात कर रहे हैं। यहां देखें किस शहर को साउथ इंडिया का कश्मीर कहते हैं और कैसे व कब आप यहां घूमने जा सकते हैं।

Kashmir of South India, Munnar tourism details in hindi

Kashmir of South India: साउथ इंडिया में भी है एक कश्मीर, समर वैकेशन में कैसे करें ट्रिप प्लान

Kashmir Of South India (दक्षिण भारत का कश्मीर किसे कहते हैं): दक्षिण भारत में वैसे तो घूमने लायक कई खूबसूरत जगहें हैं लेकिन एक जगह ऐसी भी है जिसे दक्षिण भारत का कश्मीर भी कहा जाता है। यह केरल राज्य में स्थित एक खुबसूरत हिल स्टेशन है, जो बेतरतीब फैले हुए चाय के बगानों और प्राकृतिक सुन्दरता के लिए काफी मशहूर है। यूं तो ये एक छोटा सा हिल स्टेशन है लेकिन इसके खूबसूरत नजारे और वातावरण लोगों को बार-बार यहां आने पर मजबूर करते हैं। पेड़, पहाड़, नदी, झील और झरनों से घिरी इसकी वादियां बेहद हसीन हैं। यहां कुछ ऐसे स्थान भी हैं जो आपको सभ्यता और संस्कृति की जानकारी देती है।

अगर आप समर वेकेशन में कहीं जाने की प्लानिंग में हैं तो इस जगह को अपनी लिस्ट में शामिल करें। यहां जानें का सबसे अच्छा समय है- जून से सितम्बर के बीच है। यहां जानें साउथ इंडिया के कश्मीर के बारे में विस्तार से। वैसे अगर आप नहीं समझ तो बता दें कि केरल के मुन्नार को दक्षिण भारत का कश्मीर कहा जाता है।

What to See in Munnar in Hindi

मुन्नार का टॉप स्टेशन

यह मुन्नार से लगभग 32 किलोमीटर दूर केरल और तमिलनाडु के बॉडी पर स्थित है। यहां आप बादलों के इतने करीब होंगे कि उसे अपने हाथों में ले सकते हैं। टॉप स्टेशन के हरे-भरे नजारे इसकी खूबसूरती को चार चांद लगा देते हैं। यह हिल स्टेशन चाय की डिलीवरी के लिए एक ट्रांसशिपमेंट पॉइंट के रूप में भी जाना जाता है।

इको प्वाइंट

मुन्नार से 15 कि.मी दूर एक प्रसिद्ध प्राकृतिक इको प्वाइंट है। ये पॉइंट धुंध भरे बादलों, हरे-भरे घास के मैदानो, पहाड़ियों और जंगलों से घिरा है, जो इसे और भी ज्यादा खूबसूरत बनाता है। एडवेंचर के दीवानों के लिए ये जगह एक स्वर्ग है। क्योंकि यहां कई गतिविधियों जैसे ट्रैकिंग और बोटिंग की सुविधा मौजूद हैं।

मुन्नार का अट्टुकड़ झरना (Attukad Waterfalls in Munnar)

मुन्नार के पश्चिमी घाट पर्वत में स्थित एक अट्टुकड़ वॉटरफॉल है। यह मुन्नार से पल्लीवासल के रास्ते में पहाड़ी इडुक्की जिले में स्थित है। इसके चारो ओर हरियाली ही हरियाली है। फ्रेंड्स और फैमिली के साथ विकेंड पर जाने के लिए ये एक बेस्ट ऑप्शन है।

मुन्नार का एराविकुलम नेशनल पार्क (Eravikulam National Park)

मुन्नार शहर से 45 मिनट की ड्राइव करके आप एराविकुलम राष्ट्रीय उद्यान पहुंच सकते हैं। इस नेशनल पार्क में वनस्पतियों और जीवों की कई प्रजातियां देखने को मिलती है। इनमें हाथी, नीलगिरि लंगूर, शेर की पूंछ वाला मकाक, नीलगिरी मार्टन, छोटे पंजे वाला ऊदबिलाव, बाघ और तेंदुआ आदि शामिल हैं। इसके अलावा यहां दुनिया का सबसे बड़ा एटलस मोथ भी देखने को मिलेगा।

मुन्नार का मरायूर डॉलमेंस (Marayoor Dolmens in Munnar)

मुन्नार से करीब 40 किलोमीटर दूर मरयूर स्थित है। यह पाषाण युग की सभ्यता के डोलमेंस और प्राकृतिक रूप से विकसित चंदन के जंगल के लिए प्रसिद्ध है। यहां नवपाषाण युग से संबंधित 15 तरह के डॉलमेंस और कुछ डॉलमेंस लौह युग के भी हैं। अगर आप इतहास में दिलचस्पी रखते हैं, तो एकबार यहां जरूर जाएं। मरयूर में आपको गन्ने की खेत, बस्तियां, झरने और बांस के जंगल आदि खूबसूरत नजारे देखने को मिलेंगे।

मुन्नार का रोज गार्डन (Rose Garden in Munnar)

मुन्नार का रोज गार्डन मुन्नार में शहर से सिर्फ दो किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। यह करीब दो एकड़ जमीन में फैला एक खूबसूरत जगह है। इस गार्डन में रोज के अलावा मसाले, इलायची और वेनिला जैसी फसलें भी देखने को मिलती हैं। दिल को छू लेने वाले रंग-बिरंगे फूल धरती पर एक छोटा-सा स्वर्ग का अहसास कराते हैं। भले ही इस बगीचे को 'रोज गार्डन' के नाम से जाना जाता है। पर यहां आपको लीची, स्ट्रॉबेरी, रूंबुटा और आंवला के पेड़ भी देखने को मिलेंगे।

मुन्नार की टी म्यूजियम (Tea Museum in Munnar)

चाय के बगानों के अलावा मुन्नार में एक टी म्यूजियम है जो नल्लथन्नी एस्टेट के अंदर स्थित है। यहां टी लवर्स को जरूर जाना चाहिए। इस म्यूजियम में एक चाय प्रोसेसिंग की मशीन रोटरवेन, एक 1905 का टी रोलर, दूसरे सदी की केतली, औपनिवेशिक काल की कुछ दिलचस्प जानकारियां और फोटोग्राफ शामिल हैं। इस संग्रहालय में चाय बागानों के उत्थान के साथ-साथ मुन्नार के इतिहास की भी पूरी कहानी देखने को मिल जाएगी।

नीलकुरिंजी (NilKurinji)

मुन्नार शहर से कुछ दूरी पर मौजूद नीलकुरिंजी एक खूबसूरत जगह है। ये जगह पूरे दक्षिण भारत में नीले फूलों के कारण फेमस है। वीकेंड डेस्टिनेशन के लिए नीलकुरिंजी एक बेहतरीन विकल्प है। इसे केरल की फूलों की घाटी भी कहते हैं।

अनामुडी पीक (Anamudi Peak)

अनामुडी पीक केरल के एर्नाकुलम और इडुक्की जिले में स्थित एक पर्वत है। यह दक्षिण भारत की सबसे ऊंची चोटी है। अगर आप मुन्नार गए हैं और केरल की सबसे उंची चोटी को एक्सप्लोर करना चाहते हैं तो अनामुडी पीक जरूर जाएं। यहां से आप सूर्योदय और सूर्यास्त का बेहद खूबसूरत नजारा देख सकते हैं।

How to reach Munnar

  • by Air: कोचीन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा यहां से नजदीकी है।
  • Nearest Ralway Station to Munnar: अलुवा रेलवे स्टेशन

Where to stay in Munnar: मुन्नार में ठहरने की जगहें

मुन्नार में ठहरने के लिए आपको एक से बढ़कर एक बेहतरीन होटल्स मिल जाएंगे। आप अपनी सुविधा के अनुसार होटल सेल्क्ट कर सकते हैं।यहां कुछ होटल्स जैसे मैरी गोल्ड फार्म स्टे होटल, क्लब महिंद्रा होटल, प्रक्कट नेचर रिसोर्ट और द सिल्वर हैं। यहां आप लगभग 2 से 3 हजार प्रति रात ठहर सकते हैं। इन होटल्स में भोजन का भी लुत्फ उठा सकते हैं। लेकिन उसके लिए आपको अलग से चार्ज देने होंगे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यात्रा (travel News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

मेधा चावला author

हरियाणा की राजनीतिक राजधानी रोहतक की रहने वाली हूं। कई फील्ड्स में करियर की प्लानिंग करते-करते शब्दों की लय इतनी पसंद आई कि फिर पत्रकारिता से जुड़ गई।...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited