Kashmir of South India: साउथ इंडिया में भी है एक कश्मीर, समर वैकेशन में करें ट्रिप प्लान, ये रहा नाम और जाने का पूरा प्लान

Kashmir Of South India (दक्षिण भारत का कश्मीर किसे कहते हैं): गर्मी की छुट्टियों में इस बार कश्मीर घूम आएं। वैसे हम नॉर्थ नहीं, साउथ के कश्मीर की बात कर रहे हैं। यहां देखें किस शहर को साउथ इंडिया का कश्मीर कहते हैं और कैसे व कब आप यहां घूमने जा सकते हैं।

Kashmir of South India: साउथ इंडिया में भी है एक कश्मीर, समर वैकेशन में कैसे करें ट्रिप प्लान

Kashmir Of South India (दक्षिण भारत का कश्मीर किसे कहते हैं): दक्षिण भारत में वैसे तो घूमने लायक कई खूबसूरत जगहें हैं लेकिन एक जगह ऐसी भी है जिसे दक्षिण भारत का कश्मीर भी कहा जाता है। यह केरल राज्य में स्थित एक खुबसूरत हिल स्टेशन है, जो बेतरतीब फैले हुए चाय के बगानों और प्राकृतिक सुन्दरता के लिए काफी मशहूर है। यूं तो ये एक छोटा सा हिल स्टेशन है लेकिन इसके खूबसूरत नजारे और वातावरण लोगों को बार-बार यहां आने पर मजबूर करते हैं। पेड़, पहाड़, नदी, झील और झरनों से घिरी इसकी वादियां बेहद हसीन हैं। यहां कुछ ऐसे स्थान भी हैं जो आपको सभ्यता और संस्कृति की जानकारी देती है।

अगर आप समर वेकेशन में कहीं जाने की प्लानिंग में हैं तो इस जगह को अपनी लिस्ट में शामिल करें। यहां जानें का सबसे अच्छा समय है- जून से सितम्बर के बीच है। यहां जानें साउथ इंडिया के कश्मीर के बारे में विस्तार से। वैसे अगर आप नहीं समझ तो बता दें कि केरल के मुन्नार को दक्षिण भारत का कश्मीर कहा जाता है।

What to See in Munnar in Hindi

मुन्नार का टॉप स्टेशन

यह मुन्नार से लगभग 32 किलोमीटर दूर केरल और तमिलनाडु के बॉडी पर स्थित है। यहां आप बादलों के इतने करीब होंगे कि उसे अपने हाथों में ले सकते हैं। टॉप स्टेशन के हरे-भरे नजारे इसकी खूबसूरती को चार चांद लगा देते हैं। यह हिल स्टेशन चाय की डिलीवरी के लिए एक ट्रांसशिपमेंट पॉइंट के रूप में भी जाना जाता है।

End Of Feed