Kashmir snowfall: वंडरलैंड में बदल गया कश्मीर, बर्फबारी देखने के इच्छुक फटाफट से बना लें प्लान

Kashmir snowfall: घुमक्कड़ लोगों के लिए खुशखबरी है। कश्मीर में जमकर बर्फबारी हुई, जिससे श्रीनगर, पहलगाम और गुलमर्ग जैसे प्रमुख क्षेत्र बर्फ की चादर में ढक गए हैं। सर्दियों और पर्यटन सीजन की शुरुआत के प्रतीक के रूप में इसको देखा जा रहा है। ऐसे में अब स्कीइंग और स्नोबोर्डिंग जैसी एक्टिविटी के लिए पर्यटकों के आने की उम्मीद है।

Kashmir snowfall

snowfall in Kashmir: बर्फबारी देखने के इच्छुक लोगों के लिए खुशखबरी है। कश्मीर में शनिवार को जमकर बर्फबारी देखने को मिली है। बर्फबारी के बाद श्रीनगर, पहलगाम और गुलमर्ग बर्फीले वंडरलैंड में बदल गए हैं। यहां ऊंचाई वाले क्षेत्र भी बर्फ से ढके हुए नजर आ रहे हैं। कश्मीर की सुंदर घाटियां, पहाड़ और प्रमुख पर्यटन स्थल बर्फ की चादर ओर जन्नत जैसे नजारे पेश कर रहे हैं। ऐसे में इस बात की उम्मीद है कि जल्द ही घाटी उन पर्यटकों से भर जाएगी जो इस क्षेत्र में स्नो ट्रैकिंग, स्कीइंग और स्नोबोर्डिंग जैसी शीतकालीन गतिविधियों का आनंद लेना चाहते हैं।

पहलगाम: ये प्यारा सा शहर अपने सुंदर दृश्यों, हरे-भरे घास के मैदानों और प्रसिद्ध अमरनाथ यात्रा मार्ग के लिए जाना जाता है। जैसे ही बर्फ ने शहर को सफेद रंग से ढक दिया, यह एक वंडरलैंड में तब्दील हो गया। पहलगाम में बर्फबारी से क्षेत्र में सर्दियों की शुरुआत हो गई है। इसने आने वाले सर्दियों के महीनों के लिए पर्यटन सीजन की शुरुआत का भी संकेत दिया।

गुलमर्ग: कश्मीर के प्रमुख स्की रिसॉर्ट शहरों में से एक गुलमर्ग में भी बर्फबारी देखी गई। शहर की बर्फ से ढकी ढलानें शीतकालीन खेल प्रेमियों को खासा आकर्षित करती है। साथ ही यहां की गोंडोला लिफ्ट दुनिया की सबसे ऊंची लिफ्टों में से एक है। पर्यटक आसपास के पहाड़ों के मनमोहक दृश्यों का आनंद लेने के लिए यहां आते हैं।

End Of Feed