Kashmir Snowfall: वंडरलैंड में बदला कश्मीर, बर्फबारी के शौकीन पर्यटकों की बल्ले-बल्ले

Kashmir Snowfall: कश्मीर घाटी में जमकर बर्फबारी हुई है। बर्फबारी के चलते कश्मीर घाटी वंडरलैंड में तब्दील हो गई है। गुरेज़, करनाह, सोनमर्ग, पहलगाम के साथ ही अन्य पहाड़ी इलाकों में जमकर बर्फबारी हुई जिसने माहौल पूरी तरह से बदल दिया है। हालांकि, घाटी में यात्रा का प्लान करने से पहले आपको सतर्कता बरतना होगा।

Kashmir Snowfall

Snowfall In Kashmir: बर्फबारी के शौकीन पर्यटकों के लिए खुशखबरी है। कश्मीर घाटी के ऊंचे इलाकों में रविवार शाम को जमकर बर्फबारी हुई, जिसने घाटी को वंडरलैंड में तब्दील कर दिया है। बर्फबारी के कारण तापमान में बड़ी गिरावट भी दर्ज की गई है। गुरेज़, करनाह, सोनमर्ग, पहलगाम के साथ ही अन्य पहाड़ी इलाकों में जमकर बर्फबारी हुई है।

बर्फबारी का अनुभव: बर्फबारी से ढके कश्मीर को देखना खूबसूरत और प्रसिद्ध प्राकृतिक दृश्यों में से एक होता है। बर्फ से ढके पहाड़ों, घाटियों और झीलों के कारण एक अद्वितीय आकर्षण हमेशा से ही टूरिस्ट को लुभाता है। देश-विदेश से पर्यटक इस नजारे को देखने के लिए आते हैं।

सतर्कता है जरूरी: खबरों की मानें तो बर्फबारी दोपहर बाद शुरू हुई जिसने गुलमर्ग सहित कई इलाकों को प्रभावित किया। बर्फबारी के कारण मुगल, गुरेज और सिंथन सड़कों पर यातायात बाधित हुआ जिसके चलते इन सभी सड़कों को रोक दिया गया और आगंतुकों को इन मार्गों से बचने की सलाह दी गई। पर्वतीय क्षेत्रों में स्थितियां तेजी से बदल सकती हैं ऐसे में यहां यात्रा करने से पहले सतर्क रहना बेहद जरूरी है।

End Of Feed