इस बार पक्का दिख जाएगा शेर, जनवरी में इन 4 जगहों पर खुलकर घूमता है जंगल का राजा

Tiger Spot India: भारत में जनवरी के महीने में घूमने के दौरान अगर आप शेर देखना चाहते हैं तो ऐसा संभव है। जंगल सफारी के दौरान इन नेशनल पार्क में आपको शेर देखने को मिल जाएगा। जनवरी के महीने में मौसम ठंडा और सुहावना होता है वहीं कम घास के चलते शेर आपको साफ दिख सकते हैं।

national parks india

National Parks: शिकारी जानवरों को प्राकृतिक वातावरण में देखना लगभग हर टूरिस्ट का सपना होता है। साल 2025 जनवरी के महीने में भारत में ऐसी कई जगह मौजूद हैं जहां बाघों और तेंदुओं को आप देख सकते हैं। सर्दियों में मौसम ठंडा और सुहावना होता है ऐसे में इस टाइम ये जानवर अधिक सक्रिय रहते हैं। भारत में आप इन जगहों पर जाकर बाघों और तेंदुओं को करीब से देखने का अनुभव कर सकते हैं।

काजीरंगा नेशनल पार्क: एशियाई शेर, तेंदुए और अन्य वन्यजीव के दीदार के लिए आपको काजीरंगा नेशनल पार्क का रुख करना चाहिए। यहां के जंगलों में सफारी के दौरान जनवरी के मौसम में आपको एशियाई शेर और तेंदुए दिख जाएं इस बात की संभावना काफी ज्यादा है।

जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क: बाघों को देखने का मौका जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में जनवरी के महीने में करीब से मिलता है। इस महीने में यहां घास कम होती है ऐसे में जानवरों को आसानी से देखा जा सकता है।

End Of Feed