होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

केरल से लेकर राजस्थान तक, घूम आएं इन 3 खास जगह, जहां छिपी है भारत की खूबसूरती

इस बार छुट्टियों में आप भारत में मौजूद इन 3 जगहों पर घूमने जाने का प्लान बना सकते हैं। हर लिहाज से ये यात्रा आपके लिए बेस्ट होगी। शहर की भागम-भाग से दूर प्रकृति की गोद में 2 पिल बिताना हो या फिर फोटोग्राफी के शौकीन हों इन 3 जगहों की यात्रा आपको जीवनभर याद रहेगी।

Tourist Destination In IndiaTourist Destination In IndiaTourist Destination In India

Tourist Destination In India

Tourist Destination In India: विविधता से भरे हमारे देश भारत में ऐसी तमाम जगहें मौजूद हैं जहां घूमने का आप प्लान बना सकते हैं। विदेश को टक्कर देती हुई ये जगहें ना केवल आपको रोमांच से भर देंगी बल्कि आपको नया और अनूठा अनुभव भी देंगी। आज हम आपको डिटेल में बताएंगे भारत की 4 फेमस ट्रेवल प्लेसेस के बारे में जहां लाइफ में कम से कम एक बार जाना तो जरूर बनता है। सोलो ट्रैवलर्स के लिए तो ये जगह बेस्ट है ही साथ ही परिवार या फिर दोस्तों के साथ नेचर को एक्सप्लोर करने के अगर आप इच्छुक हैं तो भी ये यात्रा आपको जीवन भर याद रहेगी।

मुन्नार: केरल में स्थित मुन्नार हरे-भरे चाय बागानों, सुंदर पहाड़ियों और खुशनुमा मौसम के लिए फेमस है। नेचर लवर्स के लिए ये जगह किसी जन्नत से कम नहीं है। प्रकृति के बीच 2 पल सुकून से बिताने के साथ ही यहां आप बैकवाटर्स और वाइल्डलाइफ सैंक्चुअरी का भी लुत्फ उठा सकते हैं।

जैसलमेर: राजस्थान का जैसलमेर गोल्डन सिटी के नाम से मशहूर है। वास्तुकला और किले के लिए जाना-जाने वाले जैसलमेर की यात्रा के दौरान आप डेजर्ट सफारी, सांस्कृतिक कार्यक्रम और रंगीन बाजारों लुफ्त उठा सकते हैं।

End Of Feed