How to reach Jamnagar: गुजरात में घूमने के बेस्ट ऑप्शंस में से एक है जामनगर, फ्लाइट-ट्रेन-रोड से ऐसे पहुंच सकते हैं यहां
How to reach Jamnagar: गुजरात में आप घूमने के लिए जामनगर आ सकते हैं। आज हम आपको बताएंगे कि आप यहां फ्लाइट, ट्रेन और सड़क के रास्ते कैसे पहुंच सकते हैं।
How to reach Jamnagar: फ्लाइट-ट्रेन-रोड से ऐसे पहुंच सकते हैं जामनगर।
How to reach Jamnagar: देश में गुजरात (Gujarat) घूमने (Travel) के बेस्ट ऑप्शंस में से एक है। आप छुट्टियों में परिवार, पत्नी, दोस्तों या फिर गर्लफ्रेंड के साथ घूमने के लिए गुजरात (Gujarat Tourism) जा सकते हैं। गुजरात में आपको घूमने के एक से बढ़कर एक ऑप्शन (Travel Option in Gujarat) मिलेंगे। यूं तो गुजरात में घूमने के काफी सारे ऑप्शन (Tourist Places in Gujarat) हैं, लेकिन आज हम आपको यहां की एक फेमस जगह (jamnagar is famous for) के बारे में बताएंगे। गुजरात की इस फेमस जगह का नाम जामनगर (Jamnagar) है।
महलों और मंदिरों से भरा है जामनगर, घूमने की ये 5 जगह हैं सबसे खास
जामनगर पर्यटकों के बीच काफी फेमस है। यहां आपको खूबसूरत द्वीप, समुद्र तट, महल और मंदिर देखने को मिलेंगे। जामनगर घूमने के लिए सिर्फ देश से ही नहीं टूरिस्ट आते हैं, बल्कि विदेशों से भी टूरिस्ट यहां पधारते हैं। आप यहां रोड, ट्रेन और फ्लाइट से आसानी से पहुंच सकते हैं। अगर आप यहां आने की सोच रहे हैं तो आज हम आपको बताएंगे कि आप यहां कैसे पहुंच सकते हैं।
कैसे पहुंचे जामनगर (How to reach Jamnagar)
हवाई मार्ग से जामनगर कैसे पहुंचे? (How to reach Jamnagar by Flight)
जामनगर एयरपोर्ट जामनगर शहर से करीब 9 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। जामनगर एयरपोर्ट मुंबई, अहमदाबाद, वडोदरा और गुजरात के अन्य शहरों से सीधे जुड़ा हुआ है। एयरपोर्ट से आपको शहर में पहुंचने के लिए टैक्सी आसानी से मिल जाएंगी।
Historical Importance of Jamnagar
ट्रेन से जामनगर कैसे पहुंचे (How to reach Jamnagar by Train)
जामनगर देश के विभिन्न हिस्सों से ट्रेन द्वारा अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है। जामनगर में सबसे पास का रेलव स्टेशन जामनगर है। मुख्य शहर से रेलवे स्टेशन की दूरी 4 किलोमीटर है। अहमदाबाद और गुजरात के बाकी शहरों से जामनगर के लिए रोजाना ट्रेनें चलती हैं। आप आसानी से यहां पहुंच सकते हैं। कई शहरों से सीधी ट्रेनें उपलब्ध हैं और बाकी हिस्सों से कनेक्टिंग ट्रेनें उपलब्ध हैं। जामनगर रेलवे स्टेशन से कैब, टेंपो, रिक्शा आदि आसानी से उपलब्ध हैं।
सड़क से जामनगर कैसे पहुंचे (How to reach Jamnagar by Road)
जामनगर शहर से बस स्टैंड की दूरी लगभग दो किलोमीटर है। जामनगर अहमदाबाद, मुंबई, उदयपुर, बड़ौदा, राजकोट और भुज जैसे कई शहरों से सीधे जुड़ा हुआ है और आप आसानी से सरकारी या प्राइवेट बस से यहां पहुंच सकते हैं। इसके अलावा आप अपनी कार या फिर टैक्सी करके भी यहां पहुंच सकते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यात्रा (travel News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
अगर आप फैशनिस्टा हैं और फैशन की दुनिया के बेताज बादशाह बनना चाहते हैं या फिर लाइफस्टाइल से जुड़ी कोई भी रोचक खबरों को पढ़ना चाहते हैं तो आपको इस प्लेट...और देखें
Within 100 kms Ooty: घुमक्कड़ लोगों के लिए जन्नत है ये जगह, दिलकश खूबसूरती के साथ देखो मनमोहक नजारे
क्या बिना टिकट के रेलयात्रा की है? 75 साल से मुफ्त में ट्रैवल करा रही है ये ट्रेन, दिखते हैं अद्भुत नजारे
गोल्डन टेंपल और वैष्णो देवी की यात्रा का कर रहे हो प्लान? ये खबर बना देगी आपका दिन
Water Taxi Service Mumbai: केवल 17 मिनट में पूरी की जा सकेगी 1 घंटे की दूरी, यात्रियों के लिए खुशखबरी
IRCTC package 2024: पूरा होगा साउथ कोरिया घूमने का सपना, IRCTC लाया सस्ता टूर पैकेज
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited