How to reach Jamnagar: गुजरात में घूमने के बेस्ट ऑप्शंस में से एक है जामनगर, फ्लाइट-ट्रेन-रोड से ऐसे पहुंच सकते हैं यहां

How to reach Jamnagar: गुजरात में आप घूमने के लिए जामनगर आ सकते हैं। आज हम आपको बताएंगे कि आप यहां फ्लाइट, ट्रेन और सड़क के रास्ते कैसे पहुंच सकते हैं।

How to reach Jamnagar: फ्लाइट-ट्रेन-रोड से ऐसे पहुंच सकते हैं जामनगर।

How to reach Jamnagar: देश में गुजरात (Gujarat) घूमने (Travel) के बेस्ट ऑप्शंस में से एक है। आप छुट्टियों में परिवार, पत्नी, दोस्तों या फिर गर्लफ्रेंड के साथ घूमने के लिए गुजरात (Gujarat Tourism) जा सकते हैं। गुजरात में आपको घूमने के एक से बढ़कर एक ऑप्शन (Travel Option in Gujarat) मिलेंगे। यूं तो गुजरात में घूमने के काफी सारे ऑप्शन (Tourist Places in Gujarat) हैं, लेकिन आज हम आपको यहां की एक फेमस जगह (jamnagar is famous for) के बारे में बताएंगे। गुजरात की इस फेमस जगह का नाम जामनगर (Jamnagar) है।
जामनगर पर्यटकों के बीच काफी फेमस है। यहां आपको खूबसूरत द्वीप, समुद्र तट, महल और मंदिर देखने को मिलेंगे। जामनगर घूमने के लिए सिर्फ देश से ही नहीं टूरिस्ट आते हैं, बल्कि विदेशों से भी टूरिस्ट यहां पधारते हैं। आप यहां रोड, ट्रेन और फ्लाइट से आसानी से पहुंच सकते हैं। अगर आप यहां आने की सोच रहे हैं तो आज हम आपको बताएंगे कि आप यहां कैसे पहुंच सकते हैं।

कैसे पहुंचे जामनगर (How to reach Jamnagar)

हवाई मार्ग से जामनगर कैसे पहुंचे? (How to reach Jamnagar by Flight)
जामनगर एयरपोर्ट जामनगर शहर से करीब 9 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। जामनगर एयरपोर्ट मुंबई, अहमदाबाद, वडोदरा और गुजरात के अन्य शहरों से सीधे जुड़ा हुआ है। एयरपोर्ट से आपको शहर में पहुंचने के लिए टैक्सी आसानी से मिल जाएंगी।
End Of Feed
अगली खबर