घूम आएं चंद्रमा की झील, खूबसूरती देखकर हो जाएंगे मोहित, हिमाचल प्रदेश में है बसी
Himachal Pradesh Tourism: प्रकृति के बीच शांतिपूर्ण वातावरण में 2 पल बिताने के लिए अगर आप हिमाचल प्रदेश का रुख कर रहे हैं तो फिर आपको चंद्रमा की झील के नाम से मशहूर इस जगह जरूर से जरूर जाना चाहिए। मनमोहक नजारों से भरी ये यात्रा आपको मंत्रमुग्ध कर देगी।

spiti valley chandratal lake
Must Visit Place In Spiti Valley: हिमाचल प्रदेश एक ऐसी टूरिस्ट डेस्टिनेशन है जो हमेशा से ही पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बिंदु रही है। हिमाचल एक से बढ़कर एक खूबसूरत हिल स्टेशन के लिए जाना जाता है। लेकिन, आज हम बात कर रहे हैं हिमाचल प्रदेश में 4300 मीटर की ऊंचाई पर बसी ऐसी झील के बारे में जिसकी खूबसूरती देखकर आप पूरी तरह से मंत्रमुग्ध हो जाएंगे।
IRCTC Tour Package: मार्च में साथी के साथ घूम आएं विदेश, 50 हजार से कम है खर्चा, जानें पूरी डिटेल
प्रकृति से लगाव है और एडवेंचर के भी शौकिन हैं तो फिर आपको स्पीति के वादी में बसी चंद्रताल झील का रुख करना चाहिए। हिमाचल प्रदेश के स्पीति और लाहौल क्षेत्र की सीमा पर चंद्रताल झील स्थित है। ये शांत सुंदर झील बर्फ से ढके हिमालय के पहाड़ों और आसपास की अछूती प्रकृति के लिए फेमस है।
चंद्रताल का अर्थ है चंद्रमा की झील जैसा इसका नाम है वैसा ही आप यहां जाकर फील भी करेंगे। इसकी चंद्राकार संरचना आपको पूरी तरह से मंत्रमुग्ध कर देगी। शहर की चिल्लम-चिल्ली से दूर 2 पल शांति से बिताने के लिए ये बेस्ट डेस्टिनेशन है।
चंद्रताल झील जाने का रास्ता ही एडवेंचर से भरा हुआ है। सड़क मार्ग से अगर आप यहां जाने का फैसला करते हैं तो पहला रास्ता मनाली से होकर जाता है। मनाली से चंद्रताल झील की दूरी 140 किलोमीटर है। इस दौरान रास्ते में मंडी, कुल्लू, रोहतांग ला और ग्राम्फू पड़ेगा। शिमला से होकर भी चंद्रताल लेक पहुंचा जा सकता है।
अगर आप चंद्रताल झील घूमने का प्लान कर रहे हैं तो यहां जाने का सबसे बेस्ट टाइम जून से सितंबर तक का होता है। सर्दियों के मौसम में यहां बर्फबारी की वजह से लोग जाने से बचते हैं। मई के महीने ये यहां रास्ता साफ होने लगता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। यात्रा (Travel News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

नवाबों के शहर लखनऊ का रहने वाला हूं और मिजाज नए जमाने वाले रखता हूं। 6 साल से मीडिया में काम कर रहा हूं। timesnowhindi.com में मुझे घुम्मकड़ी का शौक...और देखें

Manali Travel Guide: मनाली जाने का बना रहे हैं प्लान, ये रही पूरी ट्रैवल गाइड

IRCTC Tour Package: घूम लें भूटान, 1 लाख से कम है खर्चा, मिल रही हैं ढेर सारी सुविधाएं

Mussoorie Travel Guide: मसूरी जाने का बना रहे हैं प्लान, ये रही 'हिल स्टेशनों की रानी' की पूरी ट्रैवल गाइड

भारतीय ट्रैवलर्स का चीन कर रहा है स्वागत, सिर्फ 3 महीनों में जारी किए इतने वीजा

IRCTC Tour Package: पश्चिम बंगाल में सुंदरबन घूमने का सुनहरा मौका, सिर्फ इतना होगा खर्चा
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited