पिथौरागढ़ से ही पहुंच सकेंगे Kailash Mansarovar, नए रूट को लेकर जान लें ये खबर
Kailash Mansarovar Yatra Route: कैलाश मानसरोवर यात्रा भारत के लोगों के लिए विशेष महत्व रखती है। मान्यता है कि भगवान शिव कैलाश पर्वत पर ही निवास करते हैं। कैलाश मानसरोवर यात्रा के रूट को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। अब पिथौरागढ़ से कैलाश मानसरोवर तक सीधा आवागमन हो सकेगा।

Kailash Mansarovar yatra
Kailash Mansarovar Route: कैलाश मानसरोवर यात्रा ना केवल हिन्दुओं के लिए बल्कि जैन और बौद्ध धर्म के अनुयायियों के लिए भी काफी मायने रखती है। ये जानना बेहद जरूरी है कि कैलाश मानसरोवर का बड़ा इलाका चीन के हिस्से में आता है। ऐसे में यहां जाने के लिए चीन की परमिशन लेना आवश्यक है। कैलाश मानसरोवर यात्रा को लेकर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बड़ा अपडेट दिया है। टाइम्स ड्राइव ऑटो समिट एंड अवार्ड्स 2025 में गडकरी ने उत्तराखंड के पिथौरागढ़ से कैलाश मानसरोवर यात्रा के रूट को लेकर बड़ी जानकारी शेयर की है। दरअसल, पिथौरागढ़ से मानसरोवर के लिए सीधा रास्ता बनाया जा रहा है जिसको लेकर कहा गया है कि इसका निर्माण कार्य 85% पूरा हो चुका है।
इस परियोजना को मौसम संबंधी चुनौतियों का सामना करना पड़ा जिसपर बोलते हुए नितिन गडकरी ने कहा, 'यह बहुत मुश्किल काम है क्योंकि वहां तापमान शून्य से 8 डिग्री सेल्सियस नीचे चला जाता है। ऐसे में हम कठोर परिस्थितियों के कारण साल में केवल तीन से चार महीने ही काम जारी रख पाते हैं।'
तमाम मुश्किलों और कठिनाइयों के बावजूद गडकरी ने भरोसा दिलाया कि ये परियोजना जल्द ही पूरी हो जाएगी। उन्होंने कहा, 'मैं कोशिश कर रहा हूं। इस बार अप्रैल के बाद मैं साइट पर भी जाऊंगा। यह जल्द ही बनकर तैयार हो जाएगी।'
इस परियोजना के पूरा हो जाने पर पिथौरागढ़ से मानसरोवर तक सीधा आवागमन हो सकेगा। यह सड़क नेपाल और सिक्किम के मौजूदा मार्गों को बायपास कर देगी। गडकरी ने कहा, 'जब सड़क चीन तक पहुंचेगी, तो हमारा विदेश मंत्रालय उनके साथ चर्चा शुरू करेगा। एक बार यह सड़क बनकर तैयार हो जाए, तो तीर्थयात्रियों को नेपाल या सिक्किम से होकर नहीं जाना पड़ेगा और वे सीधे पिथौरागढ़ के रास्ते कैलाश मानसरोवर पहुंच सकेंगे।'
मालूम हो कि भारतीयों के लिए कैलाश मानसरोवर जाने का एक रास्ता नेपाल की राजधानी काठमांडू से होकर गुजरता है जिसकी दूरी तकरीबन 500 किलोमीटर है। इसके अलावा सिक्किम के नाथुला से इसकी दूरी 802 किलोमीटर है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। यात्रा (Travel News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

नवाबों के शहर लखनऊ का रहने वाला हूं और मिजाज नए जमाने वाले रखता हूं। 6 साल से मीडिया में काम कर रहा हूं। timesnowhindi.com में मुझे घुम्मकड़ी का शौक...और देखें

Agra Travel Guide: आगरा जाने का बना रहे हैं प्लान, ये रही पूरी ट्रैवल गाइड

Wildlife In India: इस गर्मी भारत में वाइल्ड लाइफ का करें दीदार, जन्नत से कम नहीं हैं ये 3 नेशनल पार्क

IRCTC Tour package: भूल जाओगे फॉरेन-वॉरेन, अंडमान घूमने का बनाएं प्लान, 6 दिन की होगी ट्रिप

Varanasi Travel Guide: वाराणसी जाने का बना रहे हैं प्लान, ये रही पूरी ट्रैवल गाइड

Solo Trip: हिमालय के लिए जादुई होता है जून का महीना, सोलो ट्रिप का बना सकते हैं प्लान
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited