'ना घर में कोई लगाता है ताला ना कभी हुई चोरी', राजस्थान का देवमाली बना सर्वश्रेष्ठ पर्यटक गांव
राजस्थान के लोगों के लिए खुशखबरी है। राजस्थान में स्थित ब्यावर जिले के Devmali village को भारत का सर्वश्रेष्ठ पर्यटक गांव के खिताब से नवाजा गया है। ये गांव भगवान देवनारायण के प्रति समर्पण के लिए अद्वितीय है। गौर करने वाली बात ये है कि इस जगह पर कोई स्थायी घर नहीं है और यहां पर सख्त सांस्कृतिक प्रथाएँ हैं।
India Best Tourist Village
India Best Tourist Village: राजस्थान घूमने का अगर आप प्लान कर रहे हो तो इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको ऐसे गांव के बारे में बताएंगे जो इस वक्त चर्चा का विषय बना हुआ है। हम बात कर रहे हैं राजस्थान के ब्यावर जिले के देवमाली गांव की जिसे भारत का सर्वश्रेष्ठ पर्यटक गांव घोषित किया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार केंद्र सरकार 27 नवंबर को दिल्ली में आयोजित एक समारोह में इस गांव को सम्मानित करेगी।
अक्टूबर महीने में दिल्ली के पास घूमने की 6 बेस्ट जगहें, फटाफट बना लो घूमने का प्लान
देवमाली गांव के बारे में एक अनोखी बात सामने आई है जो इसे अन्य गांनों को तुलना में काफी अलग बनाती है। बताया जाता है कि गांव की करीब 3000 बीघे जमीन भगवान देवनारायण को ही समर्पित है। बताया जाता है कि भले ही गांव के निवासी, भले ही वर्षों से गांव में रह रहे हों, बावजूद इसके उनके पास ज़मीन के स्वामित्व से संबंधित कोई दस्तावेज़ नहीं है।
ग्रामीणों के लिए गांव की जमीन भगवान देवनारायण की है। रिपोर्ट के अनुसार, पर्यटन स्थलों के रूप में लोकप्रियता और स्थानीय संस्कृति को संरक्षित करने में इस गांव की महत्वपूर्ण भूमिका के आधार पर इस गांव का चयन किया गया है। देवमाली के लोग भगवान देवनारायण के सच्चे विश्वासी हैं।
आखिर क्यों पैसा बहाकर स्विट्जरलैंड जाते हैं भारतीय, वजह जानकर खुदको रोकना होगा मुश्किल
इस गांव में कोई स्थायी घर यानी पक्का मकान नहीं है। प्रत्येक देवमाली घर फूस की छत वाला मिट्टी का घर है। गांव में कोई भी व्यक्ति न तो मांसाहारी भोजन करता है और न ही शराब का सेवन करता है। साथ ही केरोसीन और नीम की लकड़ी जलाने पर भी यहां बैन लगा हुआ है। यह भी बताया जाता है कि गांव के किसी भी घर में ताले नहीं लगे हैं। कई दशकों से यहां चोरी या डकैती का कोई मामला सामने नहीं आया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यात्रा (travel News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
नवाबों के शहर लखनऊ का रहने वाला हूं और मिजाज नए जमाने वाले रखता हूं। 6 साल से मीडिया में काम कर रहा हूं। timesnowhindi.com में मुझे घुम्मकड़ी का शौक...और देखें
IRCTC Tour Package: नए साल में करें वियतनाम की हसीन वादियों की सैर, केवल इतना होगा खर्चा
Within 100 KMS Srinagar: श्रीनगर के बेहद पास बसी है जन्नत, कम समय में पहुंचकर करो जी भरके एन्जॉय
Disney Cruise Ship: एडवेंचर के शौकीन कर सकेंगे जादुई सफर, जानें कितना होगा क्रूज का किराया
IRCTC Tour Package: दिसंबर की छुट्टियों में परिवार संग घूमने जाएं राजस्थान, जानें कितना होगा खर्चा
IRCTC Tour Package: सस्ते में मिलेगा बाली-मालदीव्स वाला मजा, बस बुक कर डाले IRCTC का अंडमान टूर पैकेज
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited