Kochi City Tour: कोच्चि घूमने का बना रहे हो प्लान? बेहद आसान होने जा रही है यात्रा

Kochi city tour: कोच्चि में 'सिटी टूर' करना बेहद आसान होने वाला है क्योंकि KSRTC एक ओपन-टॉप डबल-डेकर बस लॉन्च करने के लिए तैयार है। बस का उद्देश्य ट्रैवल को और बेहतर बनाना है। खबरों की मानें तो ऊपरी डेक का किराया ₹200 और निचले डेक का किराया ₹100 तय किया गया है।

Kochi city tour

Kochi new city tour: कोच्चि घूमने का प्लान बना रहे हो या फिर अगर आप कोच्चि में ही रहते हैं तो आपके लिए बेहद अच्छी खबर है। केरल राज्य सड़क परिवहन निगम यानी KSRTC ने पर्यटकों के लिए कोच्चि घूमने का एक रोमांचक और नया तरीका निकाला है। KSRTC एक ओपन-टॉप डबल-डेकर बस लॉन्च करने जा रही है जो शानदार सिटी टूर का अनुभव देगा।

इस ओपन-टॉप डबल-डेकर बस का लक्ष्य कोच्चि में एक नया पर्यटक आकर्षण बनना है। ये पर्यटकों और स्थानीय लोगों दोनों को शहर के आकर्षण और प्राकृतिक सुंदरता की खोज के दीदार कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। केएसआरटीसी को आगामी त्योहारी सीजन, खासकर क्रिसमस और नए साल के दौरान इस सेवा की उच्च मांग की उम्मीद है।

मालूम हो कि, केएसआरटीसी ने रूट परीक्षण करना शुरू कर दिया है। हालांकि, कुछ चुनौतियां हैं जैसे संकरी सड़कें और पेड़ों और आस-पास की संरचनाओं की ऊंचाई जो बस के सुचारू संचालन को प्रभावित कर सकती है। इसपर KSRTC द्वारा फोकस किया जा रहा है।

End Of Feed