भारत में जरूर जाएं इस जगह पर घूमने, आनंद महिंद्रा भी कर चुके हैं जमकर तारीफ

Kochi Water Metro: घूमने-फिरने के लिए अगर आप किसी अनोखी जगह की तलाश में हैं तो अब आपकी ये तलाश पूरी होने वाली है। हम बात कर रहे हैं कोच्चि में भारत की पहली जल मेट्रो परियोजना की जो दुनिया भर में प्रशंसा बटोर रही है। यह एक ऐसा अनुभव है जिसे लाइफ में कम से कम एक बार आपको जरूर लेना चाहिए।

Kochi tourism

Kochi tourism

Travel destination: महिंद्रा समूह के प्रबन्ध निर्देशक एवं अध्यक्ष आनंद महिंद्रा ने कोच्चि में भारत की पहली वाटर मेट्रो परियोजना की जमकर प्रशंसा की थी। इसके साथ ही, आनंद महिंद्रा ने कोच्चि को भारत में जरूर देखने लायक शहर मानते हुए इसे भारत की शान बताया था। आनंद महिंद्रा ने कोच्चि वाटर मेट्रो का वीडियो कुछ महीने पहले अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया था। ऐसे में पर्यटक इस खूबसूरत शहर की यात्रा को अपनी बकेटलिस्ट में शामिल करने के बारे में विचार कर सकते हैं।

Within 100 Kms: ऋषिकेश के पास बसा है स्वर्ग जैसा हिल स्टेशन, भट की दाल और पहाड़ी व्यंजन के लिए है फेमस

आनंद महिंद्रा के अलावा न्यूजीलैंड के फेमस ट्रैवल ब्लॉगर, ह्यूग अब्रॉड ने भी हाल ही में अपने वाटर मेट्रो के अनुभव की प्रशंसा की थी। उन्होंने कोच्चि वाटर मेट्रो की सवारी करने के बाद सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट करते हुए इसकी तारीफ की थी।

आकर्षक डिजाइन, ऑनबोर्ड चार्जिंग पॉइंट, सुंदर इंटीरियर, सुंदर पानी के दृश्य और कीमत सिर्फ 40 रुपये ये ट्रैवल करने के लिए बेहद ही खूबसूरत स्थान है। बता दें कि कोच्चि वाटर मेट्रो एक अभिनव परिवहन प्रणाली है जिसे कोच्चि को उसके आसपास के द्वीपों से जोड़ने के लिए डिजाइन किया गया है।

2016 में शुरू की गई इस परियोजना का उद्देश्य 10 द्वीपों में 38 स्टेशनों को कवर करते हुए 16 जल मेट्रो लाइनों का एक नेटवर्क विकसित करना है। इस पहल को कई चरणों में लागू किया जा रहा है और पहले चरण का उद्घाटन 25 अप्रैल, 2023 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था।

एक बार पूरी तरह से चालू हो जाने के बाद उम्मीद है कि यह प्रणाली शहरी गतिशीलता को बढ़ाएगी और पारंपरिक परिवहन साधनों के लिए एक स्थायी विकल्प प्रदान करेगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। यात्रा (Travel News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

प्रभात शर्मा author

नवाबों के शहर लखनऊ का रहने वाला हूं और म‍िजाज नए जमाने वाले रखता हूं। 6 साल से मीडिया में काम कर रहा हूं। timesnowhindi.com में मुझे घुम्‍मकड़ी का शौक...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited