शायद ही कर पाएं अकेले जाने की हिम्मत, भारत में मौजूद हैं ये 3 यूनीक जगहें

Haunted Places In India: घूमने-फिरने के लिए अगर आप किसी यूनीक ट्रैवल डेस्टिनेशन की तलाश में हैं तो फिर आप भारत के कुछ एडवेंचर जगहों की ट्रिप प्लान कर सकते हैं। एडवेंचर के शौकीन लोगों को इन जगहों पर घूमकर एक अनोखा अनुभव मिलेगा। इन जगहों को डरावनी कहा जाता है।

Haunted Places In India

Haunted Places In India

Must Visit Places For Unique Experience: नदी, पहाड़ झरने लगभग हर पर्यटक की बकैटलिस्ट में होती ही है लेकिन कुछ विरले घुमक्कड़ लोग होते हैं जो किसी ऐसी जगह की तलाश में होते हैं जहां जाकर उन्हें कभी ना भूल पाने वाला एहसास हो। भारत्त में रहस्यों से भरी हुई कई शानदार जगहें मौजूद हैं जो टूरिस्ट के बीच धीरे-धीरे काफी पॉपुलर हो रही हैं। इन जगहों पर आप घूमने का प्लान कर सकते हैं लेकिन, उससे पहले आपको अपना दिल मजबूत करना होगा क्योंकि इन जगहों को डरावनी कहा जाता है।

IRCTC Tour Package: थाईलैंड के साथ घूम आओ सिंगापुर, मलेशिया, सिर्फ इतना होगा खर्चा

भानगढ़ किला: इस बार राजस्थान की यात्रा के दौरान अलवर में मौजूद भानगढ़ किला घूमने का आप प्लान कर सकते हैं। रहस्यमय माहौल के लिए फेमस भानगढ़ किला आपको अंदर तक हिलाकर रख सकता है। किले से जुड़ी कई अजीब और डरावनी कहाानियां हैं जिन्होंने पर्यटकों का ध्यान खींचा है।

कुलधरा: राजस्थान में मौजूद कुलधरा गांव आज भी अपने रहस्यों से घिरा हुआ है। इस गांव का इतिहास काफी प्राचीन है। माना जाता है कि 200 साल पहले अचानक और रहस्यमय तरीके से रातों-रात ये गांव सुनसान हो गया था। ऐसे में इस गांव की यात्रा एडवेंचर भरी हो सकती है।

बंधावगढ़ का किला: मध्यप्रदेश की यात्रा के दौरान आपको उमड़िया में स्थित बंधावगढ़ किला जरूर जाना चाहिए। इस किले का इतिहास 2 हजार साल पुराना बताया जाता है। इस किले को लेकर कई डरावनी कहानियां हैं जो इसे भारत के टॉप मोस्ट हॉन्टेड प्लेसेस में से एक बनाती हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। यात्रा (Travel News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

प्रभात शर्मा author

नवाबों के शहर लखनऊ का रहने वाला हूं और म‍िजाज नए जमाने वाले रखता हूं। 6 साल से मीडिया में काम कर रहा हूं। timesnowhindi.com में मुझे घुम्‍मकड़ी का शौक...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited