Maha Kumbh के पवित्र संगम का लेना है आनंद? जानिए प्रयागराज पहुंचने के सबसे आसान रास्ते

Maha Kumbh Mela 2025 Travel Route: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में लगने वाला महाकुंभ मेला दुनिया के सबसे प्रसिद्ध आध्यात्मिक आयोजनों में से एक माना जाता है। इस मेले में दुनिया भर से लाखों और करोड़ों श्रद्धालु अपने पापों से मुक्‍त‍ि पाने के ल‍िए आते हैं। लेकि‍न अगर आपको अभी भी प्रयागराज संगम तक पहुंचने का सबसे आसान रास्‍ता नहीं पता है तो आप यहां महाकुंभ ट्रेवल रूट ह‍िंदी में देख सकते हैं।

Maha Kumbh

Maha Kumbh

Maha Kumbh Mela 2025 Travel Route: प्रयागराज महाकुंभ मेले का आरंभ 13 जनवरी हो रहा है तथा इसका समापन 26 फरवरी को होगा। मान्‍यताओं के अनुसार ये महाकुंभ मेला 12 वर्षों में एक बार लगता है ज‍िसमें स्‍नान करने से व्‍यक्‍त‍ि को सुख और शांति‍ म‍िलती है। इस पावन तीर्थस्‍थल पर देश-व‍िदेश से लाखों की संख्या में भक्त त्रिवेणी संगम पर स्नान करने आते हैं। महाकुंभ का अनुभव एक ऐसा अनुभव है जो जीवन भर के ल‍िए आपके साथ रहेगा, ऐसे में अगर आप यहां आकर अपने वीकेंड्स का भरपूर आनंद लेना चाहते हैं तो आज हम आपको प्रयागराज के महाकुंभ में पहुंचने तक का सरल और सुगम मार्ग बताएंगे।

हिमाचल प्रदेश में बसी ऐसी खूबसूरत जगहे जिन्हें नहीं जानती आधी दुनिया, अगली फुरसत में हिमालय की गोद में देखिए जन्नत

महाकुंभ मेले तक की ट्रेन यात्रा: महाकुंभ मेले का ह‍िस्‍सा बनने के ल‍िए ट्रेन की यात्रा सबसे अधि‍क लोकप्रिय और किफायती है। महाकुंभ मेले के ल‍िए प्रयागराज जंक्शन (इलाहाबाद जंक्शन) एक प्रमुख रेलवे हब है जो भारत के लगभग सभी हिस्सों को खुदको से जोड़ता है। प्रयागराज में कुल आठ रेलवे स्टेशन हैं मौजूद हैं जो भारत के प्रमुख शहर जैसे क‍ि पटना, कोलकाता, दिल्ली, मुंबई, बंगलौर, चेन्नई, हैदराबाद, भोपाल, ग्वालियर, जयपुर के ट्रेन सुव‍िधा देते हैं।

Maha Kumbh Mela Superfast Train (महाकुंभ मेले तक की सुपरफास्ट ट्रेन): नई दिल्ली से प्रयागराज एक्सप्रेस, दुरंतो एक्सप्रेस और हमसफर एक्सप्रेस चलती है, मुंबई से महानगरी एक्सप्रेस और कामायनी एक्सप्रेस चलती है, कोलकाता से हावड़ा एक्सप्रेस और दुरंतो एक्सप्रेस चलती है और चेन्नई से गंगा कावेरी एक्सप्रेस चलती है। महाकुंभ मेला 2025 के अवसर पर यात्रियों की भीड़ को देखते हुए पश्चिम रेलवे ने कुछ स्‍पेशल ट्रेनों को चलाने का भी ऐलान किया है।

Maha Kumbh Mela 2025 Travel Route (महाकुंभ ट्रेवल रूट ह‍िंदी में):

प्रयागराज महाकुंभ मेले तक जाने के ल‍िए सड़क मार्ग भी सुगम है जहां पर आप कार या बस से पहुंच सकते हैं, जैसे-

दिल्ली से प्रयागराज : एनएच 19 के हाईवे से लगभग 700 किमी 11 घंटे की ड्राइव

लखनऊ से प्रयागराज : एनएच 30 के हाईवे से लगभग 200 किमी 4-5 घंटे की ड्राइव

वाराणसी से प्रयागराज : एनएच 19 के हाईवे से लगभग 120 किमी 3 घंटे की ड्राइव

कानपुर से प्रयागराज : लगभग 200 किमी 4-5 घंटे की ड्राइव

पटना से प्रयागराज: लगभग 370 किलोमीटर 7-8 घंटे की ड्राइव

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। यात्रा (Travel News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

प्रभात शर्मा author

नवाबों के शहर लखनऊ का रहने वाला हूं और म‍िजाज नए जमाने वाले रखता हूं। 6 साल से मीडिया में काम कर रहा हूं। timesnowhindi.com में मुझे घुम्‍मकड़ी का शौक...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited