Ladakh Tourism: गर्मियों में फैमिली ट्रिप के लिए बेस्ट है लद्दाख की वादियां, यादगार सफर के लिए देखें कब जाएं और क्या करें?

Ladakh travel guide best tourist destinations (लद्दाख कब जाएं और क्या करें): गर्मियों में परिवार के साथ घूमने का मन है, तो लद्दाख की ट्रिप प्लान की जा सकती है। हसीन बर्फ से ढकी वादियां, झील, जंगल और मंत्रमुग्ध करने वाले नज़ारे आपको खूब अच्छे लगेंगे। खासतौर से जून में महीने अगर अच्छी सी फैमिली ट्रिप की इच्छा है, तो फिर आपको लद्दाख में रोमांच और रोमांस दोनों का ही भरपूर स्वाद मिलेगा, यहां देखें लद्दाख टूर से जुड़ी सभी जरूरी बातें।

Ladakh tourism, ladakh kab jaye kya dekhe, ladakh tour for family summer

Best places to visit in ladakh when to visit ladakh jane ka sahi samay kya kare

What to do in Ladakh tourist destinations: छुट्टियों में पत्नी और बच्चों के साथ अच्छी सी यात्रा पर जाने का मन है, तो लद्दाख (Ladakh) की वादियों में कुछ दिन बिताने का प्लान बहुत ही शानदार (Summer Vacation in Ladakh) साबित हो सकता है। लद्दाख भारत की उन जगहों की लिस्ट में शामिल है, जहां पर आपको जिंदगी में कम से कम एक बार तो जाना ही जाना चाहिए। लद्दाख की वादियां, रोमांचक (What to do in Ladakh) एक्टिविटीज, शांत और सुकून भरा वातावरण आपकी छुट्टियों का मज़ा बेशक दुगना कर देगा। लद्दाख में आपको सैर-सपाटे से लेकर (When to visit Ladakh) चाट-चटखारे तक का अनदेखा अनुभव करने को मिलेगा। यहां देखें लद्दाख की ट्रिप प्लान करने का बेस्ट समय क्या हैं, (Best tourist places in Ladakh) लद्दाख पहुंच कर क्या करें, क्या खाएं और अन्य सभी जरूरी जानकारियां।

ये भी पढ़े: जून की छुट्टियों में घूमने के लिए भारत की बेस्ट टूरिस्ट डेस्टिनेशन्स

When to Visit Ladakh, लद्दाख जाने का सही समय क्या है

वैसे तो घूमने फिरने के लिए लद्दाख की वादियां साल भर ही आपका बाहे खोले इंतज़ार करती हैं। लेकिन अगर आप लद्दाख घूमने का सबसे सटीक समय जानना चाहते हैं, जब मौसम न ज्यादा ठंडा हो या गर्म तो ऐसे में अप्रेल से जुलाई तक के महीने आपके लिए एकदम बेस्ट हो सकते हैं। ऐसे में आप जून-जुलाई वाले हसीन मौसम में लद्दाख की एक फैमिली ट्रिप प्लान कर सकते हैं। 15 से 30 डिग्री के तापमान में आप लद्दाख में बेहतरीन क्वालिटी टाइम बिता सकते हैं।

What to do in Ladakh, लद्दाख में क्या करें

दिल चीरती पहाड़ियां, हसीन नज़ारों के बीच अगर आप कुछ दिन गुजारना चाहते हैं, तो लद्दाख की गलियां आपको कभी निराश नहीं करेंगी। अब आपने लद्दाख ट्रिप पर जाने का मन तो बना लिया, लेकिन इस बात को लेकर कन्फ्यूज हैं कि लद्दाख पहुंच आखिर करें तो क्या? आपके इसी सवाल का जवाब हम यहां लेकर आए हैं, देखें लद्दाख में क्या करें और लद्दाख में घूमने की बेस्ट जगहों की लिस्ट -

  • हेमिस नेशनल पार्क - जंगली जीवन के करीब जाकर प्रकृति की गोद में बेहतरीन समय बिताएं।
  • खारदुंग ला पास - दुनिया के सबसे ज्यादा उंचाई पर बने कैफे में दोस्तों या परिवार वालों के साथ चिल करें।
  • हंडर - बर्फानी ऊंटो की सवारी करें और लद्दाख की खूबसूरती का आनंद लें।
  • स्पितुक गोम्पा ट्रेक - लद्दाख की हसीन पहाड़ियो में ट्रेकिंग कर रोमांच का नया लेवल अनलॉक करें।
  • ज़ंस्कार वैली टूर - रोमांच और खतरे से भरे अनुभव के लिए विजिट करें।
  • नुबरा वैली - प्राकृतिक सौंदर्य का अनूठा रूप देखने के लिए जरुर विजिट करें।
  • गुरुद्वारा पत्थर साहिब - देश के ऊपरी छोर पर बैठकर सुकून और शांति का अनुभव करने के लिए जरूर बाबा जी के सामने माथा टेक कर आएं।
  • ज़ोरावर महल - लद्दाख के राजसी ठाठ बाट का लुत्फ उठाने के लिए और हसीन व्यू देखने के लिए घूमने की बेस्ट जगह
  • याक चीज़ - याक चीज़ के मोमोज जरूर ट्राई करें, ये आपको सिर्फ शायद लद्दाख में ही खाने को मिले।
  • रिवर राफ्टिंग - लद्दाख में आप रिवर राफ्टिंग का आनंद ले सकते हैं।

लद्दाख ट्रिप में खर्च कितना होगा, Ladakh Trip Budget

लद्दाख की सैर करने के लिए अगर आप हफ्ते भर का प्लान बना रहे हैं, तो 10 से 15 हज़ार के बीच का खर्च आपके लिए तय होगा, हालांकि आप खर्च में अपनी पसंद नापसंद के हिसाब से कटौती कर सकते हैं। लद्दाख बाइक ट्रिप के लिए आपको तकरीबन 5 से 7 हज़ार रुपयो का खर्च को मानकर चलना ही पड़ेगा। हालांकि लद्दाख में रहना आपको करीब एक दिन के हिसाब से 1000-1500 रुपयो के आस पास का पड़ेगा, और खाना भी कम खर्च में मिल जाएगा। रहने के लिए होटल के बजाय होस्टल अच्छा विकल्प हो सकते हैं, इससे आपका खर्च भी बचेगा और साथ ही आपको लद्दाख का नया रूप देखने को मिलेगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यात्रा (travel News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अवनि बागरोला author

मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर ट्रेनी कॉपी राइटर कार्यरत हूं। मूल रूप से मध्य प्रदेश के उज्जैन की रहने वाली लड़की, जिसे कविताएं लिखना, महिलाओं से ज...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited