Lonavala waterfall tragedy: कहीं हादसे में ना बदल जाए पहाड़ों में घूमने का प्लान, मानसून में बाहर निकलें तो रखें इन बातों का ध्यान

Lonavala Tragedy: लोनावाला में झरने के बीच नहाने गया 7 लोगों का परिवार अचानक पानी का बहाव आने से बह गए। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर बेहद वायरल है। जिसमें देखा जा सकता है कि पानी में बहता परिवार अपनी जान बचाने के लिए तेजी से चिल्ला रहा है। आइए जानते हैं मानसून के समय पहाड़ों पर सावधान रहने के कुछ टिप्स..

Take these precautions while going to the mountains

Take these precautions while going to the mountains

मुंबई के पास लोनावाला हिल स्टेशन काफी लोगों की पसंद है। जहां के झरनों का आनंद लेने के लिए लोग दूर-दूर से यहां चले आते हैं। लेकिन इसी लोनावाला से एक बेहद परेशान करने वाला वीडियो सामने आया है। सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में देखा जा सकता है। कि एक 7 लोगों का परिवार झरने में मौज मस्ती करने के दौरान अचानक आए पानी में बह जाता है। इसी वीडियों में देखा जा सकता है कि परिवार के 4-5 सदस्य एक बड़ी सी चट्टान को पकड़कर खुद को बचाने का प्रयास करते हैं। इस घटना में दो लोगों की मौत हो गई है। आज हम आपको बरसात के मौसम में पहाड़ों में घूमते हुए रखने वाली सावधानियों के बारे में बताने जा रहे हैं।

बरसात में पहाड़ों पर घूमने से पहले रखें ये सावधानी

मौसम का पूर्वानुमान

इसमें सबसे पहले आपको मौसम के पूर्वानुमान को ध्यान में रखना चाहिए। यह भी आपकी यात्रा को बेहतर बनाने में काफी मदद करेगा। इससे आपकी यात्रा काफी सहज हो सकती है।

एक्सपर्ट ड्राइवर हो साथपहाड़ों पर जाते समय ज्यादातर घटनाएं गाड़ी में चलते समय होती हैं। ऐसे में आपको अपने साथ एक एक्सपर्ट ड्राइवर रखना चाहिए। जिससे वह आपको सावधानी से यात्रा करा सके।

बरसाती झरने में जाने से बचेंपहाड़ों में हमें अक्सर छोटे-छोटे झरने दिखाई देते हैं। जो अचानक बारिश आने पर काफी तेजी से बहने लगते हैं। इसलिए हमें ऐसे शांत झरनों में जाने से बचना चाहिए।

बड़ी गाड़ी रखना बेहतरयदि आप मानसून के मौसम में पहाड़ों का प्लान कर रहे हैं तो आपको ट्रैवल के लिए बड़ी गाड़ी का इस्तेमाल करना चाहिए। क्योंकि छोटी गाड़ियां अक्सर पहाड़ों में फंस जाती हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यात्रा (travel News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

गुलशन कुमार author

पॉटरी नगरी के नाम से मशहूर खुर्ज़ा शहर का रहने वाला हूं। हेल्थ, लाइफस्टाइल और राजनीति से जुड़े विषयों पर लिखने-पढ़ने का शौक है। Timesnowhindi.com में ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited