Long Weekend Tourist Places: अब लॉन्ग वीकेंड बनेगा यादगार, फैमिली या दोस्तों के साथ इन 5 जगहों पर जरूर जाएं घूमने
Long Weekend Tourist Places: घूमने के शौकीन लोग लॉन्ग वीकेंड का बेसब्री से इंतजार करते हैं। आज इसी को लेकर हम आपको घूमने की कुछ ऐसी जगहों के बारे में बताएंगे, जहां आप लॉन्ग वीकेंड पर जा सकते हैं।



Long Weekend Tourist Places: लॉन्ग वीकेंड में घूमने की जगह।
Long Weekend Tourist Places: भारत (India) में घूमने (Travel) की कई सारी सुंदर-सुंदर जगह हैं। पिछले कुछ सालों से भारतीय लोग काफी ज्यादा घूमने लगे हैं। लोग घूमने के साथ ही नई-नई जगहों को एक्सप्लोर (Tourist Places Explore) भी कर रहे हैं। लॉन्ग वीकेंड (Long Weekend) पर लोग दूर की जगहों पर जाना ज्यादा पसंद करते हैं। इस बीच उत्तर भारत (North India) में ठंड ने अपनी दस्तक दे दी है। सर्दियों के मौसम में लोग घूमने का जरूर प्लान (Travel Plan in Winters) करते हैं। आज इसी को लेकर हम आपको सर्दियों के मौसम में लॉन्ग वीकेंड में घूमने की (Long Weekend Tourist Places) कुछ बढ़िया और सुंदर जगहों के बारे में बताएंगे।
लॉन्ग वीकेंड में घूमने की जगह (Tourist Places in Long Weekend)
जयपुर (Jaipur)
सर्दियों के मौसम में लॉन्ग वीकेंड में आप घूमने के लिए जयपुर भी जा सकते हैं। जयपुर घूमने के बेस्ट ऑप्शंस में से एक है। जयपुर राजस्थान की राजधानी है। जयपुर को गुलाबी शहर (पिंक सिटी) भी कहा जाता है। देश ही नहीं विदेशों से भी टूरिस्ट इस जगह को देखने के लिए आते हैं। इसके अलावा जयपुर के आसपास घूमने के कई सारे ऑप्शन हैं, जहां आप लॉन्ग वीकेंड में घूमने के लिए जा सकते हैं।
चंडीगढ़ (Chandigarh)
पंजाब और हरियाणा की राजधानी चंडीगढ़ लॉन्ग वीकेंड में घूमने की बढ़िया जगहों में से एक है। ठंड के मौसम में यहां काफी संख्या में टूरिस्ट आते हैं। चंडीगढ़ में घूमने की खास जगहों में रॉक गार्डन, सुखना झील, रोज गार्डन आदि है। लॉन्ग वीकेंड में चंडीगढ़ आने पर आप बोर नहीं होंगे। इसके आसपास भी घूमने की कई सुंदर-सुंदर जगह हैं।
मनाली (Manali)
हिमाचल प्रदेश का फेमस हिल स्टेशन मनाली लॉन्ग वीकेंड में घूमने की खास और सुंदर जगहों में से एक है। आप लॉन्ग वीकेंड में यहां अपनी फैमिली और फ्रेंड्स के साथ आ सकते हैं। सर्दियों के मौसम में ये जगह और भी ज्यादा खास बन जाती है। खासतौर से अगर आप यहां बर्फबारी के दौरान आते हैं तो आप इस जगह को नहीं छोड़ना चाहेंगे। इसके अलावा इसके आसपास भी कई ऐसी खूबसूरत जगह हैं, जहां बिना जाए आप नहीं रह पाएंगे।
शिमला (Shimla)
पहाड़ों की रानी नाम से फेमस शिमला हिल स्टेशन होने के साथ ही हिमाचल प्रदेश की राजधानी भी है। लॉन्ग वीकेंड पर आप इस जगह पर घूमने के लिए आ सकते हैं। शिमला में भी बर्फबारी जमकर होती है और बर्फबारी के समय पूरा शिमला बर्फ की सफेद चादर से ढक जाता है। बच्चों को भी ये जगह काफी पसंद आती है।
नैनीताल (Nainital)
ठंड के मौसम में अगर आप लॉन्ग वीकेंड में कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं तो आप उत्तराखंड के फेमस हिल स्टेशन नैनीताल जा सकते हैं। दोस्तों और फैमिली के साथ लॉन्ग वीकेंड में नैनीताल आना किसी जन्नत से कम नहीं है। यहां भी बर्फबारी जमकर होती हैं। घूमने के लिए अकेले नैनीताल में ही कई सारे अच्छे ऑप्शन हैं। इसके अलावा नैनीताल से 50 किलोमीटर के दायरे में घूमने के कई सारे ऑप्शन हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। यात्रा (Travel News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
अगर आप फैशनिस्टा हैं और फैशन की दुनिया के बेताज बादशाह बनना चाहते हैं या फिर लाइफस्टाइल से जुड़ी कोई...और देखें
Hidden Gems South India: दक्षिण भारत की अनदेखी सुंदरता, ये हैं घूमने के लिए 3 परफेक्ट स्थान
Himalayan Travel Places: भारत के 3 बेहद खूबसूरत हिमालयी शहर, एक बार जरूर जाएं घूमने
Munnar Travel Guide: मुन्नार जाने का बना रहे हैं प्लान, ये रही पूरी ट्रैवल गाइड, जान समझकर बना लें प्लान
भारत के 3 सबसे धनी मंदिर, जिन्हें आपको जरूर चाहिए देखना, बकेट लिस्ट में कर सकते हैं शामिल
IRCTC Tour package: गर्मियों में घूमने के लिए पहुंच जाएं विदेश, शानदार टूर पैकेज में मिल रही हैं ढेर सारी सुविधाएं
Is Tomorrow Bank Holiday : क्या कल सोमवार को बैंक बंद रहेंगे, जानें ऐसा क्यों
सेना प्रमुख और बीएनपी का दबाव बढ़ा तो मो. यूनुस ने बदला रंग, जनता समर्थित कार्रवाई की दी चेतावनी, इस्तीफे से इनकार
मुंबई से दिल्ली आ रही इंडिगो फ्लाइट की वाराणसी में इमरजेंसी लैंडिंग, Delhi के आसमान में आधे घंटे तक उड़ता रहा विमान
VIDEO: शिकारी मगरमच्छ को ही खा गई खतरनाक शार्क, रोंगटे खड़े कर देगा नजारा
YRKKH Spoiler 25 May: दक्ष के साथ जापान में रुही ने बसाया आशियाना, मायरा की दिल की बात महसूस करेगी अभिरा
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited