जुलाई में बाढ़ में बह गईं छुट्टियां, अगस्त में दो Long Weekends के मौके- देखें घूमने की डेट्स और डेस्टिनेशंस लिस्ट

Long weekends in August 2023 Dates: जुलाई में आपने सोचा होगा कि मानसून का मजा किसी खूबसूरत डेस्टिनेशन पर जाकर लिया जाएगा। लेकिन बाढ़ में सब पानी पानी हो गया। हालांकि अगस्त में आप इसकी भरपाई कर सकते हैं। इस महीने में दो लंबे वीकेंड बन रहे हैं। आप भी देखें इसकी डेट्स और घूमने वाले डेस्टिनेशंस।

Long weekends in August 2023 Dates: जुलाई में बहुत लोगों की तरह आपने भी घूमने की प्लानिंग की होगी लेकिन कुदरत ने इस महीने में ऐसा कहर बरपाया कि बाढ़ में सारे प्लान बह गए। जो बाहर निकले वो वहीं फंस गए और जो घर पर ही थे, उनका ऑफिस तक पहुंचना मुश्किल हो गया। उम्मीद की जा रही है मानसून की नाराजगी अगस्त महीने में कम हो जाएगी और सैर सपाटा आराम से होगा। वैसे अगस्त में अगर आप एक छुट्टी का जुगाड़ कर लें तो आपको दो लंबे वीकेंड घुमक्कड़ी के लिए मिल सकते हैं।

August 2023 Long Weekend Dates

पहला लॉन्ग वीकेंड आपको 15 अगस्त के पास मिलेगा। स्वतंत्रता दिवस 2023 की छुट्टी मंगलवार को होगी। ऐसे में अगर आप सोमवार की छुट्टी लेते हैं तो 4 दिन की वेकेशन आराम से प्लान कर सकते हैं।

DateDayOccasion
12 AugustSaturday/शनिवारवीकेंड
13 AugustSunday/रविवारवीकेंड
14 AugustMonday/सोमवारलीव
15 AugustTuesday/मंगलवारहॉलिडे
इसी तरह अगस्त महीने में दूसरा लॉन्ग वीकेंड आपको 31 अगस्त के पास मिलेगा। इस दिन गुरुवार है और रक्षाबंधन की छुट्टी रहेगी। ऐसे में 1 सितंबर की छुट्टी लेकर आप चार दिन की वेकेशन एंजॉय करें।
End Of Feed