Budget Honeymoon Places: कम बजट में देश की इन जगहों पर बनाएं हनीमून का प्लान, नहीं देखे होंगे कभी ऐसे नजारे
Best Honeymoon Places for Low Budget: हनीमून के लिए अगर आप कम बजट में बढ़िया जगह को तलाश रहे हैं तो आज हम आपको ऐसी 5 जगहों के बारे में बताएंगे, जहां आप हनीमून के लिए जा सकते हैं। इन जगहों में कुछ हिल स्टेशंस हैं, तो कुछ मैदानी इलाके।
Budget Honeymoon Places: कम बजट में इन जगहों पर बनाएं हनीमून का प्लान।
Low Budget Honeymoon Places: भारत में शादी के बाद न्यूली मैरिड कपल्स हनीमून के लिए कहीं न कहीं जरूर जाता है। देश में हनीमून के लिए एक से बढ़कर ऑप्शंस मौजूद हैं। हिल स्टेशंस, बीच समेत कई सारी जगह हैं, जहां कपल्स हनीमून के लिए जाना पसंद करते हैं। हालांकि देश में हनीमून को लेकर जहां कई जगह काफी महंगी हैं, तो कई जगह कम बजट वाली भी हैं। अगर आप हनीमून के लिए देश में कम बजट की जगह सर्च कर रहे हैं तो आज हम आपको 5 ऐसी जगहों के बारे में बताएंगे, जहां आप हनीमून के लिए जा सकते हैं।
ये भी पढें - आईआरसीटीसी के इस पैकेज से स्कूल फ्रेंड्स संग बनाएं भूटान घूमने का प्लान, देखें ये 3 खास जगह
ये भी पढ़ें - नेपाल के लिए आईआरसीटीसी ने निकाला सस्ता एयर टूर पैकेज, घूमें काठमांडू और पोखरा की ये खास जगह
कम बजट में हनीमून की खास जगह (Budget Honeymoon Places)
नैनीताल (Nainital)
कम बजट में आप हनीमून के लिए नैनीताल का प्लान फाइनल कर सकते हैं। नैनीताल उत्तराखंड का एक फेमस हिल स्टेशन है। यहां आप घूमने के साथ रहने और खाने के भी बढ़िया ऑप्शंस आसानी से मिल जाएंगे। नैनीताल में आकर आप अपने पार्टनर संग नैनी झील में बोटिंग का मजा ले सकते हैं। इसके अलावा यहां का मौसम भी आपको पसंद आएगा।
शिमला (Shimla)
हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला कम बजट में हनीमून के लिए बेस्ट ऑप्शंस में से एक है। न्यूली मैरिड कपल्स शादी के बाद यहां हनीमून के लिए पहुंच सकते हैं। आप यहां गर्मियों से लेकर सर्दियों के मौमस में हनीमून के लिए पहुंच सकते हैं। सर्दियों के मौसम में आपको यहां बर्फबारी भी देखने को मिलेगी।
आगरा (Agra)
अगर आप हिल स्टेशन के बजाए मैदानी इलाके में हनीमून का प्लान कर रहे हैं, तो आप आगरा जा सकते हैं। कम बजट में हनीमून के लिए आगरा एक बढ़िया ऑप्शन है। आगरा में दुनिया का सातवां अजूबा भी मौजूद है, जिसका आप दीदार कर सकते हैं। ताजमहल में कपल्स अपनी बढ़िया-बढ़िया फोटो क्लिक कराकर अपने हनीमून को यादगार बना सकते हैं। हालांकि आपको यहां गर्मियों के बजाए सर्दियों में आने का प्लान करना चाहिए।
जयपुर (Jaipur)
पिंक सिटी के नाम से फेमस जयपुर हनीमून के लिए एक शानदार जगह है। यहां आने पर आपको कई सारे किले और महल देखने को मिलेंगे। इसके अलावा जयपुर और उसके आसपास भी घूमने के कई सारे ऑप्शंस हैं, जहां आप जा सकते हैं। गर्मियों के बजाए आपको यहां सर्दियों के मौसम में आना चाहिए। अगर आपका कम बजट है, तो आप बिना सोचे हनीमून के लिए जयपुर का प्लान फाइनल कर सकते हैं।
ऋषिकेश (Rishikesh)
कम बजट में आप हनीमून के लिए ऋषिकेश का प्लान कर सकते हैं। ऋषिकेश देश में सबसे अच्छे बजट हनीमून डेस्टिनेशंस में से एक है। ऋषिकेश में आकर आप कई सारी एक्टीविटीज कर सकते हैं, जिनमें बंजी जंपिंग, जिपलाइनिंग, रिवर राफ्टिंग, ट्रैकिंग समेत कई चीजें हैं। घूमने के भी ऋषिकेश में कई सारे ऑप्शंस मौजूद हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यात्रा (travel News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
पहाड़ से हूं, इसलिए घूमने फिरने का शौक है। दिल्ली-नोएडा से ज्यादा उत्तराखंड में ही मन लगता है। कई मीडिया संस्थानों से मेरी करियर यात्रा गुजरी है और मई...और देखें
Char Dham Yatra 2025 Registration: चार धाम यात्रा रजिस्ट्रेशन 2025 में कब से शुरू होगा, कहां से कैसे कर सकते हैं रजिस्टर, जानें जरूरी जानकारी
Mussoorie: बचपन की यादों में ले जाएगा हर एक कोना, पुरानी यादों का एहसास कराती हैं ये 3 जगहें
IRCTC Tour Package: लखनऊ से 6 दिन का शिमला चंडीगढ़ टूर पैकेज, जानें किराया और डिटेल
धुंध से ढकी घाटियों से लेकर घुमावदार पहाड़ी रास्तों तक, मंत्रमुग्ध कर देंगी ये 3 ट्रेन यात्रा
IRCTC Tour Package: ट्रेन से करें भूटान की यात्रा, सिर्फ इतना है 10 दिन का किराया
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited