मेड इन बनारस 'श्रीविश्वनाथम' बजड़ा के सामने फीके पड़ जाएंगे लग्जरी क्रूज, जानिए इसका किराया और खासियत
Srivishwanatham Double Decker Bajra: 110 यात्रियों की क्षमता वाले इस बजड़े के निर्माण पर लगभग 80 लाख रुपये खर्च आया है। साहनी ने बताया कि इसका संचालन दो चरणों में होगा। सुबह सुबह-ए-बनारस और गंगा आरती के बाद बजड़े का संचालन होगा। इसका 450 रुपये तय है। शाम की सैर पांच बजे शुरू होगी।
Varanasi: मेड इन बनारस 'श्रीविश्वनाथम' बजड़ा के सामने फीके पड़ जाएंगे लग्जरी क्रूज।
Srivishwanatham Double Decker Bajra: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के संसदीय क्षेत्र काशी (Kashi) में पर्यटन (Tourism) ऊंचाईयां हासिल कर रहा है। इसी क्रम में श्रीविश्वनाथम डबल डेकर बजड़ा (Srivishwanatham Double Decker Bajra) तैयार किया जा रहा है जो कि यहां आने वाले श्रद्धालुओं को दशहरा से बनारस के घाटों की सैर कराएगा। बजड़ा बनाने वालों का दावा है कि वोकल फॉर लोकल (Vocal For Local) की तर्ज पर इसका निर्माण हो रहा है। यह बजड़ा लंबाई में अलकनंदा क्रूज से पांच फीट बड़ा है।
आईआरसीटीसी के इस 6 दिन के टूर पैकेज में गर्लफ्रेंड संग घूम आएं थाईलैंड, कम पैसे में मिलेगा डबल मजा
फुल एयर कंडीशन के साथ 110 सीटों का होगा बजड़ा
श्रीविश्वनाथम के प्रबंधन से जुड़े अजय साहनी ने बताया कि काशी में कॉरिडोर बनने के बाद यहां पर घाटों में पर्यटकों की भीड़ काफी बढ़ गई हैं। यहां पर बाहरी क्रूज आकर हमें मुंह चिढ़ा रहे थे। उसी कारण हम क्रूज से बड़ा एक बजड़ा तैयार करवा रहे हैं जो कि 110 सीट का होगा और फुल एयर कंडीशन होगा जिसमें यात्रियों को बैठने के बाद स्वदेशीपन का एहसास होगा। उन्होंने बताया कि अलकनंदा क्रूज की लंबाई 75 फीट है जबकि श्रीविश्वनाथम की लंबाई 80 फीट और चौड़ाई 20 फीट है।
550 रुपए होगा शाम का किराया
बजड़ा पूरी तरह से वातानुकूलित है। इसमें दो इंजन लगाए गए हैं। एक इंजन सीएनजी जबकि दूसरा पेट्रोल से चलेगा। उन्होंने बताया कि यह बनारस के अस्सी घाट पर स्वदेशी तकनीक पिछले तीन माह से तैयार किया जा रहा है। 110 यात्रियों की क्षमता वाले इस बजड़े के निर्माण पर लगभग 80 लाख रुपये खर्च आया है। साहनी ने बताया कि इसका संचालन दो चरणों में होगा। शाम की सैर पांच बजे शुरू होगी। इसका किराया 550 रुपये तय किया गया है।
ऑनलाइन और ऑफलाइन हो सकेगी बुकिंग
सुबह सुबह-ए-बनारस और गंगा आरती के बाद बजड़े का संचालन होगा। इसका 450 रुपये तय है। इसकी ऑनलाइन सुविधा भी उपलब्ध रहेगी। पर्यटक ऑनलाइन और ऑफलाइन बुकिंग करा सकते हैं। यह नवरात्रि के बाद दशहरा से पर्यटकों के लिए उपलब्ध रहेगा। इसका किराया यहां चलने वाले क्रूज से तकरीबन आधा होगा। इसे बनाने में बहुत एक्सपर्ट मिस्त्री की सहायता ली गई है। जिनकी बनी नावें यहां के घाटो पर चलती हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यात्रा (travel News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
अगर आप फैशनिस्टा हैं और फैशन की दुनिया के बेताज बादशाह बनना चाहते हैं या फिर लाइफस्टाइल से जुड़ी कोई भी रोचक खबरों को पढ़ना चाहते हैं तो आपको इस प्लेट...और देखें
Goa जाना पसंद नहीं कर रहे हैं लोग, सामने आई बड़ी वजह
Within 100 Kms Haridwar: घूम आओ भारत में छिपा दूसरा तिब्बत, खूबसूरती देखकर ठहर जाने का करेगा मन
IRCTC Tour Package: नवंबर में कर आओ थाइलैंड की सैर, सस्ते टूर पैकेज में मिल रही हैं ढेर सारी सुविधाएं
Within 100 Kms Saharanpur: सहारनुपर के पास बसी है जन्नत जैसी जगह, 2 घंटे से कम ट्रैवल में पहुंचकर करो एन्जॉय
दुनिया के 3 सबसे ज्यादा फेमस ऐतिहासिक स्थल, कम से कम एक बार जरूर करना चाहिए दीदार
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited