Pachmarhi Waterfalls: शानदार झरनों से भरा पड़ा है पचमढ़ी, मानसून में जरूर देखें ये 3 फेमस झरने

Pachmarhi Waterfalls: मध्य प्रदेश का हिल स्टेशन पचमढ़ी काफी सुंदर है। अगर आप पचमढ़ी आने का प्लान करते हैं, तो आपको यहां के झरने जरूर देखने चाहिए। यहां एक से बढ़कर झरने मौजूद हैं, जो मानसून के दौरान और भी ज्यादा सुंदर दिखते हैं।

Pachmarhi Famous Waterfalls, Pachmarhi, Waterfalls in Pachmarhi

Pachmarhi Waterfalls: पचमढ़ी में है एक से बढ़कर एक झरने।

Waterfalls in Pachmarhi: पचमढ़ी की गिनती मध्य प्रदेश के फेमस हिल स्टेशंस में की जाती है। प्राकृतिक सुंदरता के चलते पचमढ़ी को 'सतपुड़ा की रानी' भी कहते हैं। समुद्र तल से 3550 फीट की ऊंचाई पर बसा पचमढ़ी बायोस्फीयर रिजर्व का एक हिस्सा है। पचमढ़ी का मौसम आपका दिल जीत लेगा। पचमढ़ी में हर किसी के लिए कुछ न कुछ है। यहां घूमने के कई सारे ऑप्शंस मौजूद हैं, जिनमें यहां के झरने काफी फेमस है। आज हम आपको पचमढ़ी के कुछ ऐसे फेमस झरनों के बारे में बताएंगे, जहां आपको यहां आने पर जरूर जाना चाहिए।

ये भी पढ़ें- जुलाई में आईआरसीटीसी के इस ट्रेन पैकेज से घूमें नैनीताल, 5 दिन के लिए खर्च होंगे इतने रुपए

ये भी पढ़ें- आईआरसीटीसी के थाईलैंड पैकेज से बनाएं हनीमून का प्लान, घूमें बैंकॉक, पटाया और फुकेत

पचमढ़ी के फेमस झरने (Pachmarhi Famous Falls)

बी फॉल्स (Bee Falls)

बी फॉल्स की गिनती पचमढ़ी के फेमस झरनों में की जाती है। इसे जमुना प्रपात के नाम से भी जाना जाता है। पचमढ़ी बस स्टैंड से बी फॉल्स की दूरी सिर्फ 5 किलोमीटर है। 150 फीट की ऊंचाई से गिरने वाले इस झरने का नाम बी फॉल्स इसलिए रखा गया है, क्योंकि दूर से इसे देखने पर ये झरना मधुमक्खी की तरह लगता है। इस झरने का पानी चट्टानों के बीच से बहता है और भिनभिनाहट की आवाज करता है। बारिश के समय इस झरने की सुंदरता और भी ज्यादा बढ़ जाती है। पचमढ़ी आने पर आपको यहां जरूर आना चाहिए।

सिल्वर फॉल्स (Silver Falls)

सिल्वर फॉल्स को पचमढ़ी का बसे बड़ा झरना कहा जाता है। ये झरना 350 फीट की ऊंचाई से गिरता है। दूर-दूर से टूरिस्ट यहां घूमने के लिए आते हैं। वीकेंड में यहां पर्यटकों की भारी भीड़ देखने को मिलती है। बारिश के दौरान सिल्वर फॉल्स की सुंदरता और भी ज्यादा बढ़ जाती है। आप यहां साल के किसी भी महीने में आ सकते हैं।

अप्सरा विहार फॉल्स (Apsara Vihar Falls)

अप्सरा विहार झरना पचमढ़ी के फेमस झरनों में से एक है। कहा जाता है कि अंग्रेजों के समय ब्रिटिश महिलाएं इसी झरने पर नहाया करती थीं। ब्रिटिश महिलाएं काफी सुंदर और गोरी थीं, इसलिए स्थानीय लोगों ने उन्हें अप्सराएं समझकर इस झरने का नाम अप्सरा विहार रखा दिया। अप्सरा विहार झरना एक प्राकृतिक सौंदर्य है, जिसे आप पचमढ़ी की यात्रा के दौरान देखना नहीं भूलेंगे। मानसून के दौरान यहां के नजारे बेहद शानदार नजर आते हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यात्रा (travel News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

दीपक पोखरिया author

पहाड़ से हूं, इसलिए घूमने फिरने का शौक है। दिल्ली-नोएडा से ज्यादा उत्तराखंड में ही मन लगता है। कई मीडिया संस्थानों से मेरी करियर यात्रा गुजरी है और मई...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited