Pachmarhi Waterfalls: शानदार झरनों से भरा पड़ा है पचमढ़ी, मानसून में जरूर देखें ये 3 फेमस झरने

Pachmarhi Waterfalls: मध्य प्रदेश का हिल स्टेशन पचमढ़ी काफी सुंदर है। अगर आप पचमढ़ी आने का प्लान करते हैं, तो आपको यहां के झरने जरूर देखने चाहिए। यहां एक से बढ़कर झरने मौजूद हैं, जो मानसून के दौरान और भी ज्यादा सुंदर दिखते हैं।

Pachmarhi Waterfalls: पचमढ़ी में है एक से बढ़कर एक झरने।

Waterfalls in Pachmarhi: पचमढ़ी की गिनती मध्य प्रदेश के फेमस हिल स्टेशंस में की जाती है। प्राकृतिक सुंदरता के चलते पचमढ़ी को 'सतपुड़ा की रानी' भी कहते हैं। समुद्र तल से 3550 फीट की ऊंचाई पर बसा पचमढ़ी बायोस्फीयर रिजर्व का एक हिस्सा है। पचमढ़ी का मौसम आपका दिल जीत लेगा। पचमढ़ी में हर किसी के लिए कुछ न कुछ है। यहां घूमने के कई सारे ऑप्शंस मौजूद हैं, जिनमें यहां के झरने काफी फेमस है। आज हम आपको पचमढ़ी के कुछ ऐसे फेमस झरनों के बारे में बताएंगे, जहां आपको यहां आने पर जरूर जाना चाहिए।

End Of Feed