MP Hill Stations: तपती गर्मी में होंगे चिल, बहुत खूबसूरत आएंगे फोटो- जरूर घूमें मध्य प्रदेश के ये शानदार हिल स्टेशन
Famous Hill Stations in Madhya Pradesh (Family Holiday Destinations in Madhya Pradesh India): गर्मी से राहत पाने के लिए हिल स्टेशन का प्लान बना रहे हैं तो उत्तराखंड या हिमाचल प्रदेश की बजाय इस बार मध्य-प्रदेश की पहाड़ियों की सैर करें। यहां की खूबसूरती और ठंडक आपको एकदम चिल कर देगी। यहां देखें मध्य प्रदेश के खूबसूरत हिल स्टेशन की लिस्ट।
Famous Hill Stations in Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश के खूबसूरत हिल स्टेशन की लिस्ट
Famous Hill Stations in Madhya Pradesh (Family Holiday Destinations in Madhya Pradesh India): भारत के बिल्कुल मध्य में स्थित भारत के सबसे बड़े राज्यों में से एक मध्य-प्रदेश को 'भारत का दिल' या Heart of India कहा जाता है। मध्य-प्रदेश की प्राकृतिक सुंदरता को निहारने के लिए हर साल लाखों पर्यटक यहां घूमने आते हैं। मध्य-प्रदेश आने वाले अधिकतर सैलानी इसके हिल स्टेशनों से प्रभावित होकर भी यहां चले आते हैं। पंचमढ़ी से लेकर तामिया हिल स्टेशन आदि कुछ ऐसे ही स्टेशन हैं जहां हर महीने हजारों की संख्या में पर्यटक घूमने आते हैं। यहां ना केवल देशी बल्कि विदेशी पर्यटक भी बड़ी मात्रा में घूमने पहुंचते हैं। यहां जानें मध्य-प्रदेश के शानदार हिल स्टेशंस जहां एक बार घूमकर आप उत्तराखंड और हिमाचल के पहाड़ों को भूल जाएंगे।
Madhya Pradesh Hill Station Name, List
Pachmarhi Hill Station Madhya Pradesh in Hindi
मध्य-प्रदेश के होसंगाबाद जिले में स्थित पंचमढ़ी सबसे चर्चित हिल स्टेशनों में से एक है। सतपुड़ा पर्वतमाला पर समुद्रतल से 1067 फीट की ऊंचाई पर स्थित पंचमढ़ी पहाड़ी पर आप खुद को प्रकृति के बेहद करीब पाएंगे। खूबसूरत झरनों, जंगल और गुफाओं से घिरा ये क्षेत्र पर्यटकों के मन को मोह लेता है। पंचमढ़ी आप पंचमढ़ी घूमने का प्लान कर रहे हैं तो यहां मौजूद बी फॉल और जिप्सी राइड का आनंद लेना बिल्कुल ना भूलें। पंचमढ़ी के पास ही महादेव हिल्स, सतपुड़ा राष्ट्रीय उद्यान और प्रियदर्शनी प्वाइंट जैसी बेहतरीन जगहों पर भी घूमने जा सकते हैं।
Mandu Hill Station Madhya Pradesh in Hindi
मध्य-प्रदेश के मालवा क्षेत्र में स्थित मांडू हिल स्टेशन भी बेहद खूबसूरत हिल स्टेशनों में से एक है। इस शानदार हिल स्टेशन को मध्य प्रदेश के दिल में छिपा एक खजाना भी कहा जाता है। कई ऐतिहासिक स्थलों के लिए प्रसिद्ध मांडू शहर अपनी प्राकृतिक सुंदरता के लिए जाना जाता है। मांडू के पास आप हिंडोला महल, रूपमति महल, बाजबहादुर महल और रेवा कुंड जरूर घूमकर आएं। मांडू पहुंचने के लिए सबसे करीब रेलवे स्टेशन रतलाम जंक्शन है।
Shivpuri Hill Station Madhya Pradesh in Hindi
मध्य-प्रदेश में ग्वालियर के निकट स्थित शिवपुरी पहाड़ी एक बेहतरीन पर्यटन केन्द्र है। यदि आप दुनिया के शोर-शराबे से अलग होकर कुछ दिन शांति से बिताना चाहते हैं तो चले आइये मध्य प्रदेश के शिवपुरी हिल स्टेशन की ओर। यहां स्थित करेरा बर्ड सेंचुरी में आप 245 तरह से पक्षियों को एक साथ देख सकते हैं। शिवपुरी रेलवे स्टेशन और शिवपुरी एयरपोर्ट से आप आसानी से यहां पहुंच सकते हैं।
Omkareshwar Hill Station Madhya Pradesh in Hindi
नर्मदा और काबेरी नदी के संगम स्थल पर बना ओंकारेश्वर महादेव मंदिर हिन्दू आस्था का एक बड़ा प्रतीक है। जिसे भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंगों में से 1 माना जाता है। चारों तरफ पहाड़ों से घिरा ओंकारेश्वर हिल स्टेशन अपनी शानदार खूबसूरती और धार्मिक प्रभाव के कारण पर्यटकों के बीच बेहद फेमस है। ओंकारेश्वर रेलवे स्टेशन द्वारा ये स्थल भारतीय रेल मार्ग से जुड़ा हुआ है। वहीं इन्दौर एयरपोर्ट यहां से केवल 77किमी दूर है।
Tamia Hill Station Madhya Pradesh in Hindi
सतपुडा नेशनल पार्क के पास स्थित तामिल हिल स्टेशन एक बेहद खूबसूरत हिल स्टेशन है। अंग्रेजों के समय बना ये हिल स्टेशन ट्रेकिंग, फोटोग्राफी और कैम्पिंग आदि के लिए बहुत ही फेमस है। यहां घूमने का सबसे अच्छा समय मानसून का माना जाता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यात्रा (travel News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
IRCTC: नवंबर में पड़ोसी देश श्रीलंका घूमने का बनाएं प्लान, जानें कितना आएगा खर्च
घुमक्कड़ लोगों के लिए खुशखबरी, कम शोर के साथ शांत यात्रा का लुत्फ उठा सकेंगे पर्यटक
Within 100 Kms Delhi: केवल दिल्ली घूमकर ही मत लौट जाना, कम दूर पर बसी है जन्नत जैसी जगह
IRCTC Tour Package: नए साल से पहले घूम आओ नेपाल, केवल इतना है खर्चा; रहना-खाना फ्री
World Heritage Week की होगी शुरुआत, घूम आओ आगरा, फ्री में कर सकोगे ताजमहल के दीदार
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited