Maha Kumbh Mela: कुंभ जाने का सही समय, कितना रहेगा प्रयागराज का तापमान, किस पैकेज में मिल रही है छूट

Kumbh Mela details in hindi: अगर आप कुंभ मेला जाने का प्लान कर रहे हैं लेकिन इसके बारे में डिटेल में जानकारी आपको नहीं मिल रही है तो फिर ये आर्टिकल आपकी मदद कर सकता है। इस आर्टिकल में हमने बड़ी से बड़ी और हर छोटी से छोटी डिटेल कवर की है जिसको जानने के बाद आप महाकुंभ यात्रा में बड़े आराम से यात्रा कर सकेंगे।

Mahakumbh 2025

Mahakumbh 2025

Maha Kumbh Mela January 2025: भारत में होने वाला प्रसिद्ध और विशाल धार्मिक मेला Maha Kumbh Mela करोड़ों श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र है। इस बार प्रयागराज में महाकुंभ 13 जनवरी से शुरू हो रहा है जो 26 फरवरी तक चलेगा। 144 साल बाद आया ये महाकुंभ बेहद खास और स्पेशल माना जा रहा है जिसमें तकरीबन 45 करोड़ श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद जताई जा रही है। ऐसे में कुंभ की यात्रा करने से पहले कुछ जानकारी आप डिटेल में जान लें जिससे आपको यात्रा के दौरान मदद मिल सकती है।

यह भी पढे़ं: चुंबक की तरह खिंचे आते हैं विदेशी, भारत के इन शहरों में बसती है जान, तुम भी बना लो प्लान

कुंभ मेला जाने का सही समय: इस बार का महाकुंभ मेला बेहद खास होने वाला है। कुंभ मेला जाने का सही समय वहां प्रमुख स्नान तिथियों के आधार पर होता है। शाही स्नान का दिन विशेष रूप से महत्वपूर्ण होता है। माघ पूर्णिमा, मकर संक्रांति, वसंत पंचमी, महाशिवरात्रि कुंभ के मुख्य स्नान दिन होते हैं। इस बार पहला शाही स्नान 13 जनवरी को दूसरा शाही स्नान 14 जनवरी (मकर संक्रांति) , तीसरा स्नान 29 जनवरी (मौनी अमावस्या) , चौथा शाही स्नान 2 फरवरी (बसंत पंचमी), पांचवां शाही स्नान 12 फरवरी (माघ पूर्णिमा) और आखिरी शाही स्नान 26 फरवरी (महाशिवरात्रि) पर होगा।

शाही स्नान के ब्रह्म मुहूर्त: शाही स्नान कितने बजें करें इसको लेकर अगर आपने मन में सवाल घूम रहे हैं तो वो अब दूर हो जाएंगे। शाही स्नान के लिए ब्रह्म मुहूर्त सुबह 5 बजकर 27 मिनट से सुबह 06 बजकर 21 मिनट तक रहेगा। प्रात: संध्या मुहूर्त- सुबह 5 बजकर 54 मिनट से सुबह 7 बजकर 15 मिनट तक। विजय मुहूर्त- दोपहर 2 बजकर 15 मिनट से लेकर 2 बजकर 57 मिनट। गोधूलि मुहूर्त- शाम 5 बजकर 42 से लेकर 6 बजकर 09 तक।

प्रयागराज का तापमान: जनवरी में सर्दी जमकर पड़ती है वहीं फरवरी में इसका असर थोड़ा कम हो जाता है। जनवरी के दौरान प्रयागराज में औसत दैनिक तापमान 12° से 17° सेल्सियस तक रहता है। वहीं बारिश की संभावना भी रहती है। फरवरी की बात करें तो इस महीने में औसत तापमान 20° से 25° सेल्सियस तक रहता है। मौसम को ध्यान में रखकर आप यात्रा करने का प्लान कर सकते हैं। सर्दी को ध्यान में रखकर आप कपड़े रखना बिल्कुल भी मत भूलें।

प्रयागराज जाने का पैकेज: महाकुंभ की यात्रा के लिए आप IRCTC का स्पेशल टूर पैकेज ले सकते हैं। भारतीय रेलवे की सहायक कंपनी आईआरसीटीसी ने कई पैकेज लॉन्च किए हैं जिसकी बुकिंग आप आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर जाकर बुक नॉउ पर क्लिक करके कर सकते हैं। वहां रहने के लिए आपको डोम, रैन बसेरा और कई स्थान मिल जाएंगे पहले से बुकिंग कराना आपके लिए उचित होगा। आईआरसीटीसी के कुछ पैकेज में आपके रुकने की व्यवस्था का ध्यान रखा गया है। वहीं सरकार की तरफ से भी संगम स्थल के आसपास श्रद्धालुओं के ठहरने की बेहतर व्यवस्था की गई है।

Within 100 Kms: ऋषिकेश के पास बसा है स्वर्ग जैसा हिल स्टेशन, भट की दाल और पहाड़ी व्यंजन के लिए है फेमस

पार्किंग से जुड़ी जानकारी: अगर आप बस या निजी वाहन से आ रहे हैं तो प्रयागराज में एंट्री के लिए मुख्य रूप से 7 रास्ते हैं। कुंभ मेला क्षेत्र नो व्हीकल जोन होगा। मतलब सीधे संगम की ओर जाने वाली सड़क पर वाहन नहीं ले जा सकते। सीधे और सरल शब्दों में कहें तो अगर आप लखनऊ की तरफ से यहां आ रहे हैं तो मलाका के पास आपकी बस खड़ी हो जाएगी। संगम से करीब 10 किलोमीटर पहले बस या निजी वाहन को रोक दिया जाएगा। पूरे जिले में कुल 102 पार्किंग बनाई गई हैं। 70% पार्किंग स्नान घाट से 5 किलोमीटर के अंदर हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। यात्रा (Travel News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

प्रभात शर्मा author

नवाबों के शहर लखनऊ का रहने वाला हूं और म‍िजाज नए जमाने वाले रखता हूं। 6 साल से मीडिया में काम कर रहा हूं। timesnowhindi.com में मुझे घुम्‍मकड़ी का शौक...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited