घूम आओ Ajanta Caves, महाराष्ट्र पर्यटन विभाग ने कर दीं सारी तकलीफें दूर; जानें डिटेल में सारी जानकारी

महाराष्ट्र पर्यटन विभाग की तरफ से बड़ी पहल की गई है। आगंतुकों के सफर को आरामदायक बनाने के लिए अजंता गुफाओं तक ले जाने के लिए 20 इलेक्ट्रिक बसों की शुरुआत की गई है। इस पहल का उद्देश्य पर्यावरण के अनुकूल परिवहन प्रदान करना है और इसमें यात्रा के दौरान गुफाओं के इतिहास से जुड़ी तमाम जानकारी दी जाएंगी।

Ajanta Caves

Electric Buses In Ajanta Caves: महाराष्ट्र पर्यटन विभाग की नई पहल यात्रियों के लिए खुशियों की सौगात लेकर आई है। वर्ल्ड फेमस अजंता गुफाओं तक आगंतुकों को ले जाने के लिए महाराष्ट्र पर्यटन विभाग ने 20 इलेक्ट्रिक बसों को लॉन्च किया है। जिनमें सभी आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित कुछ इलेक्ट्रिक बस AC भी हैं। बसें एक समय में 14 से 22 यात्रियों को सफर पर ले जा सकती हैं।

रिपोर्ट्स की मानें तो 20 अक्टूबर तक इन बसों के चालू होने की उम्मीद है। ये बसें घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय दोनों पर्यटकों के लिए हैं जिसके माध्यम से उन्हें पार्किंग स्थल से गुफा स्थल तक ले जाया जाएगा। इन इलेक्ट्रिक बसों से पहले एक डीजल बस थी जिसमें पर्यटकों को अक्सर चक्कर लगाने के लिए बस का काफी देर तक इंतजार करना पड़ता था। अब इन नई इलेक्ट्रिक बसों के आने से परिवहन तो तेज होगा ही बल्कि ये बसें पर्यावरण के भी अनुकूल हैं।

End Of Feed