Mussoorie: बचपन की यादों में ले जाएगा हर एक कोना, पुरानी यादों का एहसास कराती हैं ये 3 जगहें

Tourist Places Mussoorie: घूमने-फिरने का शौक रखने वालों के लिए मसूरी किसी स्वर्ग से कम नहीं है। बच्चे हों या बड़े मसूरी की यात्रा हर उम्र के लोगों को भाती है। यहां हम आपको बताएंगे मसूरी में मौजूद उन 3 जगहों के बारे में जो आपको पुरानी यादों का एहसास कराती हैं।

Mussoorie

Mussoorie

Mussoorie Tourism: पहाड़ों की रानी के नाम से मशहूर मसूरी सिर्फ एक हिल स्टेशन नहीं है बल्कि यह यादों से भरा एक खजाना है। इस शांत शहर का हर कोना आज भी आपको बचपन की यादों, छुट्टियों, पारिवार के साथ पिकनिक और लापरवाह अंदाज में घूमने की कहानियां बयां करता हुआ दिख जाएगा। मशहूर एक ऐसी जगह है जहां आपको अतीत जीवित महसूस होता हुआ प्रतीत हो जाएगा। धुंध भरी सुबहें और जीवंत माहौल आपको पुराने समय में ले जाएगा।

IRCTC Tour Package: लखनऊ से 6 दिन का शिमला चंडीगढ़ टूर पैकेज, जानें किराया और डिटेल

मॉल रोड: मॉल रोड पर यात्रा के दौरान आपको समय में पीछे जाने जैसा एहसास होगा। हलचल भरी और जीवंत सड़कों पर शांतिपूर्ण टहलना आपको ऐसा महसूस कराता है जैसे आप समय में पीछे चले गए हैं। यहां बच्चे टॉय ट्रेन की सवारी कर सकते हैं। यहां शांतिपूर्ण छोटी दुकानें हैं जहां के स्वादिष्ट भोजन की सुगंध आपको पुराने दिनों की याद दिलाती हैं।

कैमल बैक रोड: लंबी सैर और पुराने समय को याद करने के लिए आपको कैमल बैक रोड का रुख करना चाहिए। ये एक शांतिपूर्ण यात्रा है जो आपको पुराने समय की याद दिलाने के लिए बिल्कुल उपयुक्त है। यहां सूर्यास्त का अद्भुत नजारा देख सकते हैं। यहां आपको अतीत के गर्मजोशी भरे आलिंगन जैसा महसूस होता है।

लाल टिब्बा: यहां आपको ऐसा महसूस होगा जैसे आप दुनिया के किनारे पर खड़े हैं। मनमोहक दृश्य आपकी यात्रा में चार चांद लगा देगें। लाल टिब्बा अतीत की यादों को फिर से महसूस करने के लिए बेस्ट जगह है। इसके साथ ही आप यहां परिवार के साथ या फिर किसी करीबी के साथ यादें बना सकते हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। यात्रा (Travel News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

प्रभात शर्मा author

नवाबों के शहर लखनऊ का रहने वाला हूं और म‍िजाज नए जमाने वाले रखता हूं। 6 साल से मीडिया में काम कर रहा हूं। timesnowhindi.com में मुझे घुम्‍मकड़ी का शौक...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited