होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

Manali Travel Guide: मनाली जाने का बना रहे हैं प्लान, ये रही पूरी ट्रैवल गाइड

Manali Travel Guide: रोमांच से लेकर प्राकृतिक सौंदर्य अगर आपको सब कुछ एक ही जगह पर देखना है तो इसके लिए मनाली की यात्रा को सबसे बेस्ट माना जाता है। अगर आप मनाली घूमने का प्लान कर रहे हैं तो इस यात्रा गाइड में हम आपको बताएंगे कि मनाली कैसे पहुंचे, मनाली में कहां ठहरें और अन्य जरूरी जानकारियां जो आपके लिए उपयोगी साबित हो सकती हैं।

Manali tourismManali tourismManali tourism

Manali tourism

Manali Travel Guide in Hindi: बर्फ से ढकी पहाड़ियों से लेकर एडवेंचर स्पोर्ट्स तक मनाली में हर किसी के लिए कुछ ना कुछ जरूर है। हर साल लाखों पर्यटक हिमाचल प्रदेश के खूबसूरत हिल स्टेशन मनाली की यात्रा करते हैं। ट्रैवल गाइड की इस सीरीज में आज हम आपको मनाली के प्रमुख आकर्षण के बारे में तो डिटेल में जानकारी देंगे ही इसके साथ ही हम आपको बताएंगे कि यहां कैसे पहुंचे, कहां ठहरें और अन्य जरूरी जानकारियां जो यात्रा के दौरान आपके बेहद काम आएंगी।

मनाली के प्रमुख पर्यटन स्थल

हडिम्बा देवी मंदिर, सोलंग वैली, रोहतांग पास, मनु मंदिर, मॉल रोड, वशिष्ठ कुंड और मंदिर यहां के प्रमुख पर्यटन स्थल हैं। मनाली से सूर्यास्त और सूर्योदय का दृश्य देखना बेहद मनोरम होता है।

मनाली में क्या करें

रोहतांग पास, सोलंग वैली जाकर आप स्कीइंग और स्नोबोर्डिंग कर सकते हैं। रिवर राफ्टिंग के लिए ब्यास नदी जाएं, कैम्पिंग और बोनफायर के लिए तुंग, जोगिनी फॉल्स बेस्ट लोकेशन है। इसके अलावा ट्रेकिंग भी आप कर सकते हैं।

End Of Feed