Mohali Nearby Best Weekend Places: वीकेंड में मोहाली के पास घूमने की ये 3 जगह हैं काफी स्पेशल, पत्नी के साथ जरूर करें विजिट

Mohali Nearby Best Weekend Places: आज हम आपको मोहाली के पास वीकेंड में घूमने की कुछ फेमस जगहों के बारे में बताएंगे, जहां आप जाने का प्लान बना सकते हैं। इन जगहों की दूरी 200 किलोमीटर के अंदर है। यहां पहुंचने के बाद आपको सुंदर-सुंदर नजारे देखने को मिलते हैं।

Mohali Nearby Best Weekend Places: वीकेंड में मोहाली के पास घूमने की ये 3 जगह हैं काफी खास।

Best Weekend Places Nearby Mohali: मोहली पंजाब का एक सुंदर शहर है। इसके अलावा मोहाली पिछले कुछ सालो में एक प्रमुख आईटी हब के रूप में भी उभरा है। मोहाली शॉपिंग के लिए स्वर्ग है। साथ ही मोहाली अपने क्रिकेट मैदान के लिए भी जाना जाता है। हफ्ते के पांच दिन काम करने के बाद कामकाजी लोगों को वीकेंड का बड़े ही बेसब्री से इंतजार रहता है। मोहाली के पास घूमने की कई सारी जगह मौजूद हैं, जो घूमने के लिए बेस्ट हैं। चंडीगढ़ से यहां की दूरी महज 10 किलोमीटर है। अगर आप भी घूमने के शौकीन हैं, तो आज हम आपको बताएंगे कि मोहाली के पास वीकेंड में घूमने के लिए कौन-कौन सी जगह खास है। आप इन जगहों में वीकेंड के अलावा भी कभी घूमने का प्लान कर सकते हैं। हालांकि वीकेंड और सरकारी छुट्टियों के दौरान यहां पर्यटकों की भारी भीड़ देखने को मिलती है।

End Of Feed