Best Railway Stations: सिर्फ खूबसूरत डेस्टिनेशन ही नहीं बल्कि इन शहरों के रेलवे स्टेशन भी हैं काफी खूबसूरत, देखें लिस्ट में किन शहरों के नाम हैं शामिल

Best Railway Stations: भारत में घूमने के लिहाज से कई खूबसूरत टूरिस्ट डेस्टिनेशन हैं। कोई अपनी खूबसूरती के लिए मशहूर है तो कोई अपने स्वादिष्ट फूड्स के लिए। किसी भी टूरिस्ट डेस्टिनेशन की खूबसूरती की पहचान उसके रेलवे स्टेशन से की जाती है। अगर आप रेलवे स्टेशन पर उतरें और आपका स्टेशन ही गंदा मिले तो शहर में गंदगी का अंदाजा आप खुद ही लगा लेंगे।

खूबसूरत रेलवे स्टेशन (Source:istock)

Best Railway Stations: भारत में घूमने के लिहाज से कई खूबसूरत टूरिस्ट डेस्टिनेशन हैं। कोई अपनी खूबसूरती के लिए मशहूर है तो कोई अपने स्वादिष्ट फूड्स के लिए। किसी भी टूरिस्ट डेस्टिनेशन की खूबसूरती की पहचान उसके रेलवे स्टेशन से की जाती है। अगर आप रेलवे स्टेशन पर उतरें और आपका स्टेशन ही गंदा मिले तो शहर में गंदगी का अंदाजा आप खुद ही लगा लेंगे। लेकिन अगर आपको स्टेशन साफ सुथरा मिले तो आपका मन भी बहुत खुश होता है और साथ ही उस जगह पर घूमने में भी आनंद आता है। ऐसे में आज हम उन शहरों के बारे में बात करने जा रहे हैं जो पर्यटन स्थलों के साथ-साथ अपने खूबसूरत और साफ-सुथरे रेलवे स्टेशन्स के लिए मशहूर हैं।

कून्नूर रेलवे स्टेशन

कून्नूर एक खूबसूरत हिल स्टेशन है। यहां हर साल लाखों पर्यटक आते हैं। ये हिल स्टेशन जितना खूबसूरत है उतना ही खूबसूरत यहां का रेलवे स्टेशन भी है। रेलवे स्टेशन के आसपास के हरे-भरे नजारे पर्यटकों का मन मोह लेते हैं। यह रेलवे स्टेशन नीलगिरि माउंटेन रेलवे का हिस्सा है। अगर आप कभी भी यहां घूमने जाएं तो रेलवे स्टेशन जरूर जाएं।

चेन्नई सेंट्रल रेलवे स्टेशन

चेन्नई रेलवे स्टेशन को साउथ इंडिया के द्वार के नाम से भी जाना जाता है। चेन्नई रेलवे स्टेशन लगभग 143 साल पुराना है। इस स्टेशन को हेनरी इरविन नामक व्यक्ति ने बनवाया था। इस स्टेशन की खूबसूरती हर किसी को अपनी तरफ आकर्षित करती है।

End Of Feed