Most Beautiful Metro station: लाल किला-कुतुब मीनार नहीं दिल्ली के इन मेट्रो स्टेशन्स को देखने दूर दूर से आते हैं लोग, आप भी करें विजिट

Most Beautiful Metro station (दिल्ली मेट्रो): दिल्ली की खूबसूरती का हर कोई कायल है, दूर दूर से लोग दिल्ली दर्शन करने आते हैं। हालांकि लाल किला-कुतुब मीनार के अलावा दिल्ली के मेट्रो स्टेशन भी देखने लायक हैं। यहां देखें दिल्ली के सबसे खूबसूरत मेट्रो स्टेशन की लिस्ट।

Most beautiful metro station of Delhi

Most Beautiful Metro station (दिल्ली मेट्रो): घूमने फिरने के लिए दिल्ली बेशक ही बहुत खूबसूरत जगह है, यहां एतिहासिक इमारतों के साथ साथ प्रकृति तो इंसानों द्वारा बनाए गई कई सारी नायाब चीजें हैं। बेशक ही खूबसूरती के मामले में दिल्ली की बात ही कुछ निराली है, और इसी वजह से दिल्ली दर्शन को दूर दूर से लोग आते हैं। वैसे तो दिल्ली में कुतुब मीनार, लाल किला, इंडिया गेट, चांदनी चौक जैसी कई सारी विश्व प्रसिद्ध घूमने की जगह हैं, लेकिन बजाय इसके इन टूरिस्ट डेस्टिनेशन्स के दिल्ली के मेट्रो स्टेशन्स भी पर्यटकों की लिस्ट में आगे रहते हैं। बता दें कि दिल्ली में कई ऐसे खूबसूरत मेट्रो स्टेशन्स हैं, जो आपको भी जरूर ही देखने चाहिए।

list of Most Beautiful Metro Stations of Delhi

पटेल चौक मेट्रो स्टेशन

Patel Chowk Metro station

पटेल चौक मेट्रो स्टेशन खूबसूरती के मामले में किसी टूरिस्ट डेस्टिनेशन से कम नहीं है। इस मेट्रो स्टेशन पर साउथ एशिया का पहला मेट्रो म्यूजियम बनाया गया है। जिसमें दिल्ली मेट्रो की शुरुआत से लेकर अभी तक की कहानी बताई गई है। साथ ही इस मेट्रो स्टेशन पर मेट्रो के चलते फिरते मॉडल्स भी हैं।

End Of Feed