देश के इन हिल स्टेशंस में उमड़ती है पर्यटकों की भारी भीड़, वीकेंड से लेकर हॉलिडे में ना बनाएं घूमने का प्लान

Most Crowded Hill Stations: काफी लोगों को हिल स्टेशंस में घूमना अच्छा लगता है, लेकिन वीकेंड के दौरान तो कई हिल स्टेशंस में पर्यटकों की भारी भीड़ से जाम लग जाता है। आज हम आपको देश के कुछ ऐसे हिल स्टेशंस के बारे में बताएंगे, जहां आपको वीकेंड और गवर्नमेंट हॉलिडे में जाम के चलते नहीं जाना चाहिए।

Most Crowded Hill Stations, Crowded Hill Stations, Famous Hill Stations

इन हिल स्टेशंस में वीकेंड के दौरान होती है पर्यटकों की भारी भीड़।

Crowded Hill Stations: देश में हिल स्टेशंस का अपना एक अलग ही स्वैग है। पीक सीजन में तो यहां आपको जमकर पर्यटकों की भीड़ देखने को मिलेगी। पर्यटकों की भीड़ के चलते जहां रोड में आपको भारी जाम देखने को मिलेगा, तो वहीं होटल में आपको कमरा भी शायद कोई खाली मिले। बावजूद इसके टूरिस्ट सबकुछ जानकर भी यहां पहुंचते हैं और हिल स्टेशंस का मजा लेते हैं। खासतौर से पर्यटक वीकेंड और गवर्नमेंट हॉलिडे के दौरान यहां खूब आते हैं। वीकेंड में तो स्थिति काफी खराब हो जाती है। आज हम आपको देश के कुछ ऐसे फेमस और भीड़-भाड़ वाले हिल स्टेशंस के बारे में बताएंगे, जहां आप पीक सीजन के दौरान आने से बचना चाहिए। यहां अगर आपको आना हो तो आप वीकेंड या फिर गवर्नमेंट हॉलिडे के अलावा कभी भी घूमने के लिए आ सकते हैं।

ये भी पढ़ें- बाली के लिए आईआरसीटीसी ने निकाला शानदार हनीमून पैकेज, हफ्तेभर में घूमें ये सुंदर जगह

ये भी पढ़ें- योग के लिए बेस्ट हैं दिल्ली के पास ये जगह, स्वर्ग जैसे नजारों के बीच विदेशी टूरिस्ट भी संवारते हैं सेहत

भीड़-भाड़ वाले हिल स्टेशंस (Crowded Hill Stations)

मनाली (Manali)

हिमाचल प्रदेश का हिल स्टेशन मनाली भारत के साथ पूरी दुनिया में फेसम है। सर्दी से लेकर गर्मी के मौसम में आपको यहां पर्यटकों की भारी भीड़ देखने को मिलती है। दूर-दूर से लोग इस सुंदर जगह को देखने के लिए यहां आते हैं। वीकेंड से लेकर गवर्नमेंट हॉलिडे में तो मनाली में काफी लंबा जाम लग जाता है। अगर आप भीड़भाड़ से बचना चाहते हैं, तो आपको यहां घूमने का प्लान वीकडे पर करना चाहिए।

मसूरी (Mussoorie)

पहाड़ों की रानी के नाम से फेमस मसूरी के भी लाखों दीवाने हैं। खासतौर से इस सुंदर जगह को देखने के लिए वीकेंड में यहां पर्यटकों का मेला लग जाता है। दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत से यहां काफी संख्या में टूरिस्ट पहुंचते हैं। वीकेंड और सरकारी छुट्टियों के दौरान यहां आने से बचना चाहिए। हालांकि आप आने को तो वीकेंड में यहां आ सकते हैं, लेकिन उसके लिए एक तो आपको पहले से होटल बुक करना होगा। साथ ही जल्दी आकर जल्दी निकलना भी होगी, क्योंकि अगर आपने यहां से आने या जाने के दौरान देरी की तो आप लंबे जाम में फंस सकते हैं।

शिमला (Shimla)

हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला देश का एक फेमस हिल स्टेशन है। फेमस होने के चलते शिमला भी पीक सीजन के दौरान पूरा भरा रहता है। पीक सीजन में वीकेंड और गवर्नमेंट हॉलिडे के दौरान आपको यहां पैर रखने तक की जगह नहीं मिलेगी। शिमला इतना सुंदर हिल स्टेशन है कि इसका दीदार करने के लिए पर्यटक दूर-दूर के राज्यों से यहां आते हैं। अगर आप चाहते हैं कि आप शिमला को अच्छी तरह से देख और घूम पाएं, तो इसके लिए आपको वीकडे में यहां आना चाहिए।

नैनीताल (Nainital)

उत्तराखंड में घूमने लिए लोग नैनीताल भी खूब आते हैं। ये हिल स्टेशन इतना सुंदर है कि लोग यहां बार-बार आना पसंद करते हैं। यहां भी लोग ज्यादातर या तो वीकेंड, या फिर सरकारी छुट्टी होने पर आते हैं। ज्यादा लोगों के पहुंचने पर नैनीताल में जाम लग जाता है और फिर यहां आने और जाने वाले पर्यटकों का मूड खराब हो जाता है। सिर्फ जाम ही नहीं, नैनीताल में पैर रखने की जगह भी नहीं मिलती है। इसके अलावा होटल, कैफे समेत सभी फुल पैक रहते हैं। अगर आपका नैनीताल अच्छे से घूमना है तो आप बाकी दिन यहां आ सकते हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यात्रा (travel News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

दीपक पोखरिया author

पहाड़ से हूं, इसलिए घूमने फिरने का शौक है। दिल्ली-नोएडा से ज्यादा उत्तराखंड में ही मन लगता है। कई मीडिया संस्थानों से मेरी करियर यात्रा गुजरी है और मई...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited