देश के इन हिल स्टेशंस में उमड़ती है पर्यटकों की भारी भीड़, वीकेंड से लेकर हॉलिडे में ना बनाएं घूमने का प्लान

Most Crowded Hill Stations: काफी लोगों को हिल स्टेशंस में घूमना अच्छा लगता है, लेकिन वीकेंड के दौरान तो कई हिल स्टेशंस में पर्यटकों की भारी भीड़ से जाम लग जाता है। आज हम आपको देश के कुछ ऐसे हिल स्टेशंस के बारे में बताएंगे, जहां आपको वीकेंड और गवर्नमेंट हॉलिडे में जाम के चलते नहीं जाना चाहिए।

इन हिल स्टेशंस में वीकेंड के दौरान होती है पर्यटकों की भारी भीड़।

Crowded Hill Stations: देश में हिल स्टेशंस का अपना एक अलग ही स्वैग है। पीक सीजन में तो यहां आपको जमकर पर्यटकों की भीड़ देखने को मिलेगी। पर्यटकों की भीड़ के चलते जहां रोड में आपको भारी जाम देखने को मिलेगा, तो वहीं होटल में आपको कमरा भी शायद कोई खाली मिले। बावजूद इसके टूरिस्ट सबकुछ जानकर भी यहां पहुंचते हैं और हिल स्टेशंस का मजा लेते हैं। खासतौर से पर्यटक वीकेंड और गवर्नमेंट हॉलिडे के दौरान यहां खूब आते हैं। वीकेंड में तो स्थिति काफी खराब हो जाती है। आज हम आपको देश के कुछ ऐसे फेमस और भीड़-भाड़ वाले हिल स्टेशंस के बारे में बताएंगे, जहां आप पीक सीजन के दौरान आने से बचना चाहिए। यहां अगर आपको आना हो तो आप वीकेंड या फिर गवर्नमेंट हॉलिडे के अलावा कभी भी घूमने के लिए आ सकते हैं।

End Of Feed