होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

पूरी तरह से प्रकृति का है राज, ट्रैवलर्स को इन 3 जगहों पर दिख जाएगी नए जीवन की झलक

Extreme Isolation: घूमने-फिरने के शौकीन पर्यटक हमेशा से ही किसी ऐसी जगह की तलाश में होते हैं जहां जाकर वो खुद को प्रकृति से जोड़ सकें और शहर की चिल्लम चिल्ली से दूर कर सकें। दुनिया में कुछ ऐसी जगहें मौजूद हैं जो बाहरी दुनिया से पूरी तरह से कटी हुई है और यहां पर पूरी तरह से प्रकृति का ही राज है।

Most isolated places to liveMost isolated places to liveMost isolated places to live

Most isolated places to live

Life In Remote Towns: कल्पना करें कि आप किसी ऐसी जगह पर रहते हैं जहां से सबसे नजदीकी शहर ही सैकड़ों मील की दूरी पर बसा हो। भीड़भाड़ से कोसों दूर यहां सिर्फ प्रकृति का ही राज है। आधुनिक दुनिया की भागदौड़ से दूर एक नए जीवन की झलक देखने के लिए यहां का रुख किया जा सकता है। इन जगहों को मानवीय सहनशक्ति और अनुकूलनशीलता का प्रमाण कहना बिल्कुल भी गलत नहीं होगा। आइए पृथ्वी के कुछ सबसे अलग-थलग शहरों का पता लगाते हैं और जानते हैं कि उन्हें क्या खास बनाता है।

इट्टोकोर्टोर्मीट: ग्रीनलैंड के पूर्वी तट पर बसा इट्टोकोर्टोर्मीट शहर दुनिया के सबसे अलग-थलग बसे इलाकों में से एक है। करीब 450 लोगों की आबादी वाला यह छोटा सा इलाका आर्कटिक जंगल से घिरा हुआ है। यहां के निवासी जीविका चलाने के लिए शिकार, मछली पकड़ने पर ही निर्भर हैं। इस क्षेत्र में ध्रुवीय भालू को देखना आम दृश्य है।

ट्रिस्टन दा कुन्हा: दक्षिण अटलांटिक महासागर के मध्य में स्थित शहर ट्रिस्टन दा कुन्हा एकदम निराली जगह है। दुनिया के सबसे दूरस्थ बसे हुए द्वीपों में से एक इस जगह तक पहुंचने के लिए केप टाउन से एक सप्ताह की नाव यात्रा की जरूरत होती है। इस द्वीप की आबादी लगभग 250 निवासियों की है।

End Of Feed