Most Underrated Tourist Destinations: ये हैं देश के कम एक्सप्लोर वाली सुंदर जगहें, ट्रैवल प्लान में जरूर करें शामिल

Most Underrated Tourist Destinations in India: देश में घूमने की कुछ जगहें ऐसी भी हैं जो काफी ज्यादा सुदंर हैं, लेकिन बाकी फेमस टूरिस्ट जगहों जितनी एक्सप्लोर नहीं हुई। आज इसी को लेकर हम आपको देश की कुछ ऐसी जगहों के बारे में बताएंगे, जो अभी कम एक्सप्लोर हुई हैं... लेकिन आपको घूमने के लिए जरूर जाना चाहिए।

Most Underrated Tourist Destinations: ये हैं देश के कम एक्सप्लोर वाली सुंदर जगहें।

Most Underrated Tourist Destinations in India: देश में घूमने (Travel) की कई जगहें हैं, जहां लोग घूमने के लिए जाते ही हैं। इन जगहों पर लोग बार-बार घूमने के लिए जाते ही हैं। लेकिन देश में घूमने की कुछ जगहें ऐसी भी हैं जो काफी ज्यादा सुदंर (Beautiful Tourist Destinations in India) हैं, लेकिन बाकी फेमस टूरिस्ट जगहों (Famous Tourist Spots) जितनी एक्सप्लोर नहीं हुई। आज इसी को लेकर हम आपको देश की कुछ ऐसी जगहों के बारे में बताएंगे, जो अभी कम एक्सप्लोर (Most Underrated Tourist Destinations) हुई हैं... लेकिन आपको घूमने के लिए जरूर जाना चाहिए। इन जगहों पर आपको आने के बाद लगेगा कि आप इन जगहों पर पहले क्यों नहीं आए थे। इन जगहों पर आप अपनी गर्लफ्रेंड, फैमिली और दोस्तों के साथ (Most Underrated Tourist Destinations in India) जा सकते हैं।

भारत में सबसे कम एक्सप्लोर वाले टूरिस्ट डेस्टिनेशन (Most Underrated Tourist Destinations in India)

बिठूर (Bitthoor)

बिठूर उत्तर प्रदेश का एक अनोखा शहर है, जो पर्यटक स्थल के रूप में अभी कम फेमस है। हालांकि इतिहास में डूबा हुआ ये शहर पवित्र नदी गंगा के जन्मस्थान के रूप में काफी ज्यादा महत्व रखता है। साथ ही मान्यता है कि ऋषि वाल्मीकि ने इसी आश्रम में रामायण की रचना की थी। प्राचीन मंदिरों, घाटों और शांत नदी तटों के साथ बिठूरे घूमने के लिए बढ़िया ऑप्शन है।

स्पीति वैली (Spiti Valley)

हिमालय के ऊबड़-खाबड़ इलाके में बसी स्पीति वैली एक सुंदर डेस्टिनेशन है। 12,500 फीट की ऊंचाई पर स्थित स्पीति घाटी चारों तरफ से हिमालय से घिरा हुआ है। परिवार या दोस्तों के साथ यहां एक बार जरूर जाना चाहिए।

End Of Feed