Beautiful Sunsets: देखना चाहते हैं डूबते सूरज का सबसे खूबसूरत नजारा, तो भारत की इन जगहों पर जरूर जाएं
भारत में कई ऐसे टूरिस्ट डेस्टिनेशन हैं जो अपनी खूबसूरती से पर्यटकों का मन मोह लेते हैं। गर्मी की छुट्टियों में लोग अक्सर खूबसूरत डेस्टिनेशन पर घूमने का प्लान बनाते हैं।
यहां दिखता है डूबते सूरज का सबसे खूबसूरत नजारा
Beautiful Sunsets: भारत में कई ऐसे टूरिस्ट डेस्टिनेशन हैं जो अपनी खूबसूरती से पर्यटकों का मन मोह लेते हैं। गर्मी की छुट्टियों में लोग अक्सर खूबसूरत डेस्टिनेशन पर घूमने का प्लान बनाते हैं। टूरिस्ट डेस्टिनेशन के ऊंचे पहाड़ , समुद्र , नदियां या फिर सनसेट पॉइंट्स पर्यटकों को अपनी तरफ आकर्षित करते हैं। डूबते सूरज को देखना अपने आप में ही अद्भूत नजारा होता है। ऐसे में अगर आप डूबते सूरज का सबसे खूबसूरत नजारा देखना चाहते हैं तो भारत की इन खूबसूरत जगहों पर जरूर जाएं।
यहां दिखता है डूबते सूरज का सबसे खूबसूरत नजारा
कन्याकुमारी, तमिलनाडु
कन्याकुमारी अपने खूबसूरत सनसेट पॉइंट्स के लिए जाना जाता है। यहां डूबते सूरज को देखना अपने आप में एक अलग एहसास देता है। यहां, आपको अरब सागर, बंगाल की खाड़ी और हिंद महासागर के मिलाप को अनोखा दृष्य देखने को मिल सकता है।
एलेप्पी बैकवॉटर्स, केरल
एलेप्पी में बैकवॉटर्स का आनंद लेना अपने आप में अद्भूत एक्सपीरियंस होता है। बैकवॉटर्स का आनंद लेते हुए डूबते सूरज को देखने का नजारा मिल जाए तो यात्रा सफल हो जाती है। यहां पर बैकवॉटर्स पर कहीं ऐसा स्पॉट ढूंढ़ सकते हैं, जहां से डूबते सूरज को देखा जा सके।
गोवा
गोवा अपने नाइट लाउफ के लिए फेमस है। हर साल यहां लाखों की संख्या में पर्यटक आते हैं। अगर आप डूबते सूरत को देखना का आनंद लेना चाहते हैं तो गोवा आपके लिए बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकता है।
माउंट आबू, राजस्थान
अरावली रेंज के बीच बसा माउंट आबू राजस्थान का खूबसूरत हिल स्टेशन है। अगर आप सनसेट का आनंद लेना चाहते हैं तो माउंट आबू जरूर जाएं।
जैसलमेर, राजस्थान
जैसलमेर अपने रेत के टीलों और किलों के साथ, सनसेट पॉइंट्स के लिए जाना जाता है। जैसलमर में डूबते सूरज को देखना आपके मन को मोह जाएगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यात्रा (travel News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
Ritu raj author
शुरुआती शिक्षा बिहार के मुजफ्फरपुर से हुई। बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन पूरा ...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited