उत्तराखंड की वो खूबसूरत जगह जहां हर पहाड़ प्रेमी को जाना चाहिए, मन में बस जाएंगे नजारे, सेब और राजमा के लिए है मशहूर

May Destinations in India: उत्तराखंड में माउंटेन लवर्स के लिए यूं तो बहुत सारे ऑप्शंस हैं लेकिन जिस जगह की हम बात कर रहे हैं, वो खूबसूरत नजारों के साथ ही सेब के बागानों के लिए भी मशहूर है। यहां जानें पहाड़ प्रेमियों के लिए स्वर्ग माने जाने वाली गंगा किनारे बसी इस जगह के बारे में।

Uttarakhand Tourism, Summer destinations in India

उत्तराखंड की ये जगह है स्वर्ग जैसी सुंदर, गंगा किनारे बसी है

May Destinations in India: उत्तराखंड राज्य के उत्तरकाशी जिले में स्थित हरसिल घाटी बहुत ही खूबसूरत पर्यटन स्थल है। गंगोत्री और उत्तरकाशी के मध्य में बसा हरसिल एक आकर्षक टूरिस्ट प्लेस है। भागीरथी नदी के किनारे बसा हरसिल धार्मिक क्षेत्र के रूप में भी पहचाना जाता है। भागीरथी नदी के किनारे हरसिल में भगवान लक्ष्मी नारायण का मंदिर भी है जिसमें भगवान श्री कृष्ण की प्रतिमा लेटे स्वरूप में देखने को मिलती है। हरसिल क्षेत्र में गंगोत्री मंदिर हिन्दुओं की आस्था का बड़ा केन्द्र है।

हरसिल का पौराणिक इतिहास

पौराणिक मान्यता के अनुसार सतयुग में दो पवित्र नदियों भागीरथी और अलखनंदा में इस बात को लेकर झगड़ा हो गया कि कौन अधिक महत्वपूर्ण है। ये देख भगवान विष्णु (हरि) ने एक शिला यानी पत्थर का रूप धारण किया और दोनों नदियों के बीच जाकर बैठ गए। जिससे दोनों ही नदियों के प्रवाह को कम कर भगवान ने दोनों को शांत किया। तभी से इस जगह का नाम हरसिल या हरिशिला पड़ गया।

पर्यटकों के बीच क्यों है खास

हरसिल घाटी अपनी ओर पर्यटकों को खूब आकर्षित करती है। यहां आने वाले पर्यटक अपने साथ टैंट लेकर आकर आते हैं और कैंम्पिंग करते हैं। यहां के शानदार ट्रेकिंग ट्रैक आपकी यात्रा में चार चांद लगा देंगे। इस शानदार हिमालय के क्षेत्र में शानदार फूल भी खिलते हैं इन फूलों की मन को मोह लेने वाली खुशबू पर्यटकों को हमेशा याद रह जाती है।

हरसिल के टूरिस्ट स्पॉट

गंगोत्री धाम

हरसिल से लगभग 21किमी दूर चार धाम में से एक गंगोत्री धाम भी स्थित है। आपको बता दें कि गंगोत्री धाम में मां गंगा का एक शानदार मंदिर बना हुआ है। गंगोत्री मंदिर से देखने पर भागीरथी नदी का दृश्य मन को मोहने वाला होता है। उत्तराखंड के चार धाम की यात्रा भी यहीं आकर पूरी होती है।

7 बड़ी झीलें

हरसिल से लगभग 3किमी दूर सत्तल नामक स्थान पर 7 बड़ी झीलों का समूह है। जो पर्यटक बोटिंग और फोटोग्राफी का शौक रखते है उनके लिए ये एक बेहद ही आकर्षक स्थान है।

मुखवास ग्राम

हरसिल से मात्र एक किमी दूर मुखवास गांव एक लोकप्रिय पर्यटक स्थल है। मुखवास को देवी गंगोत्री का घर माना जाता है। इसलिए यहां लोग देवी की पूजा के लिए आते रहते है। इस गांव में बर्फ ज्यादा गिरती है इसलिए ये गांव साल भर ठंडा बना रहता है। बर्फ से संबंधित गतिविधियों का आनंद लेने के लिए पर्यटक यहां आते रहते हैं।

How to reach Harsil

यदि आप हवाई मार्ग से हरसिल पहुंचना चाहते हैं तो यहां सबसे निकट हवाई अड्डा जॉली ग्रांट एयरपोर्ट देहरादून है। 230किमी दूर इस एयरपोर्ट से आप बस या टैक्सी के द्वारा हरसिल पहुंच सकते हैं।

रेल मार्ग से आने के लिए यहां सबसे निकट ऋषिकेश रेलवे स्टेशन है जो यहां से लगभग 215किमी की दूरी पर है।

Best Time to visit Harsil

हरसिल घूमने का प्लान कर रहे हैं तो मार्च से मई और सितंबर से नवंबर का समय सबसे उपयुक्त है। ये समय हरसिल घाटी की यात्रा को अनुभव करने का सबसे अच्छा समय साबित होगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यात्रा (travel News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited