उत्तराखंड की वो खूबसूरत जगह जहां हर पहाड़ प्रेमी को जाना चाहिए, मन में बस जाएंगे नजारे, सेब और राजमा के लिए है मशहूर

May Destinations in India: उत्तराखंड में माउंटेन लवर्स के लिए यूं तो बहुत सारे ऑप्शंस हैं लेकिन जिस जगह की हम बात कर रहे हैं, वो खूबसूरत नजारों के साथ ही सेब के बागानों के लिए भी मशहूर है। यहां जानें पहाड़ प्रेमियों के लिए स्वर्ग माने जाने वाली गंगा किनारे बसी इस जगह के बारे में।

उत्तराखंड की ये जगह है स्वर्ग जैसी सुंदर, गंगा किनारे बसी है

May Destinations in India: उत्तराखंड राज्य के उत्तरकाशी जिले में स्थित हरसिल घाटी बहुत ही खूबसूरत पर्यटन स्थल है। गंगोत्री और उत्तरकाशी के मध्य में बसा हरसिल एक आकर्षक टूरिस्ट प्लेस है। भागीरथी नदी के किनारे बसा हरसिल धार्मिक क्षेत्र के रूप में भी पहचाना जाता है। भागीरथी नदी के किनारे हरसिल में भगवान लक्ष्मी नारायण का मंदिर भी है जिसमें भगवान श्री कृष्ण की प्रतिमा लेटे स्वरूप में देखने को मिलती है। हरसिल क्षेत्र में गंगोत्री मंदिर हिन्दुओं की आस्था का बड़ा केन्द्र है।

हरसिल का पौराणिक इतिहास

पौराणिक मान्यता के अनुसार सतयुग में दो पवित्र नदियों भागीरथी और अलखनंदा में इस बात को लेकर झगड़ा हो गया कि कौन अधिक महत्वपूर्ण है। ये देख भगवान विष्णु (हरि) ने एक शिला यानी पत्थर का रूप धारण किया और दोनों नदियों के बीच जाकर बैठ गए। जिससे दोनों ही नदियों के प्रवाह को कम कर भगवान ने दोनों को शांत किया। तभी से इस जगह का नाम हरसिल या हरिशिला पड़ गया।

End Of Feed