Mussoorie Tourism Guide: मसूरी के लिए कर रहे हैं वीकेंड प्लान, तो इन बेहतरीन और मशहूर जगहों को न करें मिस

Places To Visit in Mussoorie:अगर आप गर्मी में छुट्टियां बिताने के लिए कोई बेस्ट जगह सर्च कर रहे तो मसूरी आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है। पर, यहां घूमने जाने से पहले बेहतरीन और खूबसूरत जगहों के बारे में जान लेना जरूरी है। यहां देखें मसूरी घूमने लायक कुछ बेस्ट जगहें इन हिंदी।

Masoori Tourism: Best Places Near Masoori in Hindi

Best Places In Mussoorie: अगर आप दिल्ली की गर्मी से कहीं दूर कुछ दिन की ट्रिप करना चाहते हैं तो आप हिल स्टेशन पर छुट्टियां बिता सकते हैं। इसके लिए दिल्ली से नजदीक और उत्तराखंड में स्थित सबसे बेस्ट हिल स्टेशन है- मसूरी। यहां फ्रेंड्स, फैमिली और कपल्स के साथ घूमने लायक कई खूबसूरत डेस्टिनेशन जैसे कैम्पटी फॉल, गन लेक और मसूरी लेक हैं। अगर आप भी मसूरी ट्रिप प्लान कर रहे तो यहां देखें मसूरी की कुछ बेहतरीन और मशहूर जगहें, जहां आप खूब एंजॉय कर सकते हैं।
Kempty Falls in Mussoorie in Hindi:
केम्पटी फॉल्स पानी का एक खूबसूरत झरना है, जो देहरादून और मसूरी की सड़कों के बीच मौजूद है। पर्वतों और चट्टानों से घिरा ये झरना बेहद खूबसूरत और आकर्षक है। इसकी खास बात ये है कि केम्पटी फॉल्स को जॉन मेकिनन ने पिकनिक स्पॉट के रूप में बनवाया था। यहां आज भी लोग फ्रेंड्स या फैमिली के साथ पिकनिक मनाने के व्यू से जाते हैं और खूब एंजॉय करते हैं। गर्मी में घूमने लायक इस जगह से बेस्ट और कोई हो ही नहीं सकता।
End Of Feed