नए साल पर कर लो पहाड़ों की रानी घूमने की तैयारी, जाम से राहत का ये है प्लान
Mussoorie Tourism: अगर आप नए साल पर मसूरी घूमने का प्लान कर रहे हैं तो आपके लिए खुशखबरी है। ठंडी जलवायु, पहाड़ी दृश्य और अद्भुत प्राकृतिक सौंदर्य के बीच अब आप जाम कि चिंता किए बिना मसूरी ट्रैवल का प्लान कर सकते हैं। यहां कुछ खास बातें हैं जो आपकी मसूरी यात्रा को और भी ज्यादा रोमांचक बना देंगी।
mussoorie tourism
Shuttle Services Mussoorie: न्यू ईयर सेलिब्रेट करने के लिए उत्तराखंड का खूबसूरत हिल स्टेशन मसूरी बेहतरीन ट्रैवल डेस्टिनेशन में से एक है। पहाड़ों की रानी के नाम से फेमस मसूरी में नए साल के मौके पर देशभर से पर्यटकों की भीड़ आती है। भीड़ को मैनेज करने के लिए मसूरी अब पूरी तरह से तैयार हो चुका है। दरअसल, ट्रैफिक जाम से बचने के लिए मसूरी के बाहरी क्षेत्रों में 28 सेटेलाइट पार्किंग बनाई जा रही हैं।
पर्यटक आसानी से टेंशन फ्री होकर घूम सकें इसके लिए पार्किंग स्थलों से शटल सेवाएं भी संचालित की जा रही हैं। जाम से राहत का ये मास्टर प्लान निश्चित तौर पर पर्यटकों के लिए सुकून की बात है। एक्शन प्लान की समीक्षा करने के साथ ही मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने जिला प्रशासन और पुलिस से इस पूरे प्लान को लेकर अपडेट भी लिया है।
सेटेलाइट पार्किंग बनाने के लिए स्थान चिह्नित कर लिए गए हैं जो पीक सीजन के दौरान पर्यटकों को बेहद राहत देंगी। सीधे शब्दों में समझें तो भीड़ को कंट्रोल करने के लिए मसूरी में डायरेक्ट वाहनों को प्रवेश देने की जगह सेटेलाइट पार्किंग में खड़ा कराया जाएगा।
फिर शटल सेवाओं की मदद से पर्यटक भीड़भाड़ से बचकर मसूरी की यात्रा कर सकेंगे। सेटेलाइट पार्किंग पर पुलिस बूथ, शटल बूथ, पार्किंग लाइट जैसी तमाम सुविधाएं भी होंगी।
शटल सेवाओं की नियमित मॉनिटरिंग होंगी। पार्किंग की क्षमता और उसकी स्थिति की जानकारी सुलभ हो इसके लिए मुख्य सचिव ने रियल टाइम डाटा की जानकारी मुहैया कराई जा सके इसके लिए एप्लिकेशन की शुरुआत करने को कहा है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। यात्रा (Travel News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
प्रभात शर्मा author
नवाबों के शहर लखनऊ का रहने वाला हूं और मिजाज नए जमाने वाले रखता हूं। 6 साल से मीडिया में काम कर रहा...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited