नए साल पर कर लो पहाड़ों की रानी घूमने की तैयारी, जाम से राहत का ये है प्‍लान

Mussoorie Tourism: अगर आप नए साल पर मसूरी घूमने का प्लान कर रहे हैं तो आपके लिए खुशखबरी है। ठंडी जलवायु, पहाड़ी दृश्य और अद्भुत प्राकृतिक सौंदर्य के बीच अब आप जाम कि चिंता किए बिना मसूरी ट्रैवल का प्लान कर सकते हैं। यहां कुछ खास बातें हैं जो आपकी मसूरी यात्रा को और भी ज्यादा रोमांचक बना देंगी।

mussoorie tourism

Shuttle Services Mussoorie: न्यू ईयर सेलिब्रेट करने के लिए उत्तराखंड का खूबसूरत हिल स्टेशन मसूरी बेहतरीन ट्रैवल डेस्टिनेशन में से एक है। पहाड़ों की रानी के नाम से फेमस मसूरी में नए साल के मौके पर देशभर से पर्यटकों की भीड़ आती है। भीड़ को मैनेज करने के लिए मसूरी अब पूरी तरह से तैयार हो चुका है। दरअसल, ट्रैफिक जाम से बचने के लिए मसूरी के बाहरी क्षेत्रों में 28 सेटेलाइट पार्किंग बनाई जा रही हैं।

पर्यटक आसानी से टेंशन फ्री होकर घूम सकें इसके लिए पार्किंग स्थलों से शटल सेवाएं भी संचालित की जा रही हैं। जाम से राहत का ये मास्टर प्‍लान निश्चित तौर पर पर्यटकों के लिए सुकून की बात है। एक्शन प्लान की समीक्षा करने के साथ ही मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने जिला प्रशासन और पुलिस से इस पूरे प्लान को लेकर अपडेट भी लिया है।

सेटेलाइट पार्किंग बनाने के लिए स्थान चिह्नित कर लिए गए हैं जो पीक सीजन के दौरान पर्यटकों को बेहद राहत देंगी। सीधे शब्दों में समझें तो भीड़ को कंट्रोल करने के लिए मसूरी में डायरेक्ट वाहनों को प्रवेश देने की जगह सेटेलाइट पार्किंग में खड़ा कराया जाएगा।

End Of Feed