गर्मियों के मौसम में बिल्कुल विजिट न करें भारत की ये टूरिस्ट डेस्टिनेशंस, पूरी ट्रिप का मजा हो जाएगा एकदम किरकिरा

Must Avoid travel locations in peak summer: गर्मियों की छुट्टियों में शानदार ट्रेवल का मन बना रहे हैं, तो मौसम की मार से बचने के लिए बेहतरीन प्लानिंग की जरुरत अवश्य पड़ेगी। जिसके लिए सही ट्रेवल डेस्टिनेशन चुनना बहुत जरूरी है, नहीं तो आप पूरी ट्रिप पर बस पसीना ही पोंछते रह जाएंगे। यहां देखें बढ़िया समर वेकेशन के लिए भारत की कौन सी जगहों पर बिल्कुल नहीं जाना चाहिए।

Must avoid tourist destinations to visit during summer in India see worst places to plan summer vacations

Must Avoid travel locations in peak summer: घूमने फिरने के शौकीन लोगों के लिए गर्मियों की छुट्टियां (Summer Vacation) एक्सप्लोर और एन्जॉय करने के लिए एकदम बेस्ट होती हैं। गर्मी से निकलकर आप इस समय में फ्रेंड्स (friends), गर्लफ्रेंड (girlfriend) या फैमिली वालों के साथ बेहतरीन ट्रिप पर जाने का (Summer travel) मन बना सकते हैं। हालांकि ट्रिप पर जाने से पहले ट्रेवल की सही डेस्टिनेशन (Summer travel destinations in India) का चुनाव करना बुहत जरूरी है, खास तौर से गर्मियों के मौसम मे नहीं तो छुट्टियां निकल जाएंगी और आप बेशक पसीना ही पोंछते रह जाएंगे।

वैसे तो भारत में सैर-सपाटे के लिए बढ़िया से बढ़िया जगहें हैं, लेकिन मौसम की मार के (Worst travel locations to visit in Summer) हिसाब से इस समय पर कुछ लोकेशन्स को विजिट करना आपके लिए उल्टा साबित हो सकता है। शांत, सौम्य और सुकून से भरपूर वातावरण में सफर करने की इच्छा है, तो इन छुट्टियों में भारत की ये फेमस लेकिन गर्म (Where not to visit in peak Summer) टूरिस्ट डेस्टिनेशन्स पर बिल्कुल न जाएं। इन जगहों के अलावा गर्मियों के मौसम में ट्रेवल करने के लिए आपको बहुत ही प्यारी और बजट फ्रेंडली लोकेशन्स आसानी से मिल जाएंगी, जहां आप परिवार या पार्टनर के साथ क्वालिटी टाइम बिता सकते हैं।

Worst travel locations to visit in summer's, गर्मियों में कहां न करें ट्रेवल

गर्मी की छुट्टियां का मज़ा दुगना करने की ख्वाहिश है, तो भूलकर भी इस मौसम में भारत की इन फेमस ट्रेवल लोकेशन्स पर विजिट करें। अथवा बेशक आप ट्रिप पर परेशान होकर पसीना ही पोंछते रह जाएंगे और ट्रेवल का मज़ा तथा आपके पैसे सब किरकिरे हो जाएंगे।

End Of Feed