Must Visit Places in Delhi on National Friendship Day: फ्रेंडशिप डे को बनाएं स्पेशल, दोस्तों के साथ जरूर घूमें दिल्ली की ये खास जगहें
Must Visit Places in Delhi on National Friendship Day: नेशनल फ्रेंडशिप डे के इस खास मौके पर आप अपने दोस्त के साथ रहकर इस दिन को और भी ज्यादा खास बना सकते हैं। अगर आप देश की राजधानी दिल्ली में रहते हैं तो आपको अपने दोस्त के साथ नेशनल फ्रेंडशिप डे पर जरूर घूमना चाहिए। दिल्ली में घूमने की एक से बढ़िया एक जगहें हैं।
National Friendship Day: फ्रेंडशिप डे पर दोस्तों के साथ जरूर घूमें दिल्ली की ये खास जगहें।
Must Visit Places in Delhi on National Friendship Day: राष्ट्रीय मित्रता दिवस (National Friendship Day 2023) यानी नेशनल फ्रेंडशिप डे (National Friendship Day) हर साल भारत में अगस्त महीने के पहले रविवार (Sunday) को मनाया जाता है। इस साल ये 6 अगस्त 2023 को मनाया जाएगा। किसी भी इंसान के जिंदगी में उसका कोई न कोई खास दोस्त (Friend) जरूर होता है। हालांकि कुछ के कई सारे भी खास दोस्त होते हैं। नेशनल फ्रेंडशिप डे के इस खास मौके पर आप अपने दोस्त के साथ रहकर इस दिन को और भी ज्यादा खास बना सकते हैं। अगर आप देश की राजधानी दिल्ली में रहते हैं तो आपको अपने दोस्त के साथ नेशनल फ्रेंडशिप डे पर जरूर घूमना चाहिए। दिल्ली में घूमने (Travel) की एक से बढ़िया एक जगहें (Must Visit Places in Delhi) हैं। इसी को लेकर आज हम आपको दिल्ली की कुछ ऐसी जगहों के बारे में बताएंगे, जहां आपको नेशनल फ्रेंडशिप डे पर अपने दोस्त के साथ जरूर जाना (Must Visit Places in Delhi on National Friendship Day) चाहिए।
नेशनल फ्रेंडशिप डे पर दिल्ली में खास दोस्तों के साथ जरूर घूमे ये जगहें (Must Visit Places in Delhi on National Friendship Day)
कनॉट प्लेस (Connaught Place)
नेशनल फ्रेंडशिप डे पर अपने दोस्तों के साथ घूमने के लिए कनॉट प्लेस दिल्ली की मशहूर और दिलचस्प जगहों में से एक है। अच्छे खाने से लेकर स्ट्रीट शॉपिंग तक, इस जगह पर वह सब कुछ है जो पूरे दिन आपका मनोरंजन करेगा। पास का मेट्रो स्टेशन राजीव चौक है। जनपथ मार्केट भी सीपी के पास है।
Connaught Place
इंडिया गेट (India Gate)
इंडिया गेट दिल्ली के प्रसिद्ध पर्यटक आकर्षणों में से एक है। नेशनल फ्रेंडशिप डे पर अगर आप और आपके दोस्त देश की ऐतिहासिक खूबसूरती का लुत्फ़ उठाना चाहते हैं तो ये जगह आपको निराश नहीं करेगी। इंडिया गेट के पास और भी कई जगहें हैं, जिनमें जंतर-मंतर, संसद भवन, नेशनल गैलरी ऑफ मॉडर्न आर्ट और गुरुद्वारा बंगला साहिब शामिल हैं।
India Gate
दिल्ली हाट आईएनए (Dilli Haat INA)
अगर आप दिल्ली में बैठे ही देश के अलग-अलग राज्यों की परंपरा और व्यंजनों का पता लगाना चाहते हैं तो यह दिल्ली में घूमने के लिए दिल्ली हाट आईएनए सबसे अच्छी जगहों में से एक है। दिल्ली हाट आईएनए मार्केट में आपको कश्मीरी केहवा से लेकर नेपाल के मोमोज तक हर तरह का खाना मिलेगा। नेशनल फ्रेंडशिप डे पर अपने दोस्तों के साथ आना यहां आना एक बढ़िया ऑप्शन है।
Dilli Haat INA
हौस खास विलेज (Haus Khas Village)
अगर आप उन लोगों में से हैं, जिन्हें नाइट लाइफ पसंद है तो आपको अपने दोस्तों के साथ हौस खास विलेज पर जाने से पहले एक पल भी नहीं सोचना चाहिए। दक्षिण दिल्ली में स्थित हौस खास विलेज में कई सारे कैफे, बार और पब है। नेशनल फ्रेंडशिप डे को स्पेशल बनाने के लिए आप यहां अपने दोस्तों के साथ आ सकते हैं।
चंपा गली (Champa Gali)
अगर आप और आपके दोस्त अलग-अलग तरह का खाना खाना पसंद करते हैं तो इस फ्रेंडशिप डे पर आपको चंपा गली आपको जरूर जाना चाहिए। कई सुंदर कैफे के साथ ये जगह आनंदमय और ऊर्जा से भरपूर है। वीकेंड में चंपा गली में काफी ज्यादा भीड़ रहती है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यात्रा (travel News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
TNN लाइफस्टाइल डेस्क author
अगर आप फैशनिस्टा हैं और फैशन की दुनिया के बेताज बादशाह बनना चाहते हैं या फिर लाइफस्टाइल से जुड़ी कोई...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited