Must Visit Places in Delhi on National Friendship Day: फ्रेंडशिप डे को बनाएं स्पेशल, दोस्तों के साथ जरूर घूमें दिल्ली की ये खास जगहें

Must Visit Places in Delhi on National Friendship Day: नेशनल फ्रेंडशिप डे के इस खास मौके पर आप अपने दोस्त के साथ रहकर इस दिन को और भी ज्यादा खास बना सकते हैं। अगर आप देश की राजधानी दिल्ली में रहते हैं तो आपको अपने दोस्त के साथ नेशनल फ्रेंडशिप डे पर जरूर घूमना चाहिए। दिल्ली में घूमने की एक से बढ़िया एक जगहें हैं।

National Friendship Day: फ्रेंडशिप डे पर दोस्तों के साथ जरूर घूमें दिल्ली की ये खास जगहें।

Must Visit Places in Delhi on National Friendship Day: राष्ट्रीय मित्रता दिवस (National Friendship Day 2023) यानी नेशनल फ्रेंडशिप डे (National Friendship Day) हर साल भारत में अगस्त महीने के पहले रविवार (Sunday) को मनाया जाता है। इस साल ये 6 अगस्त 2023 को मनाया जाएगा। किसी भी इंसान के जिंदगी में उसका कोई न कोई खास दोस्त (Friend) जरूर होता है। हालांकि कुछ के कई सारे भी खास दोस्त होते हैं। नेशनल फ्रेंडशिप डे के इस खास मौके पर आप अपने दोस्त के साथ रहकर इस दिन को और भी ज्यादा खास बना सकते हैं। अगर आप देश की राजधानी दिल्ली में रहते हैं तो आपको अपने दोस्त के साथ नेशनल फ्रेंडशिप डे पर जरूर घूमना चाहिए। दिल्ली में घूमने (Travel) की एक से बढ़िया एक जगहें (Must Visit Places in Delhi) हैं। इसी को लेकर आज हम आपको दिल्ली की कुछ ऐसी जगहों के बारे में बताएंगे, जहां आपको नेशनल फ्रेंडशिप डे पर अपने दोस्त के साथ जरूर जाना (Must Visit Places in Delhi on National Friendship Day) चाहिए।

नेशनल फ्रेंडशिप डे पर दिल्ली में खास दोस्तों के साथ जरूर घूमे ये जगहें (Must Visit Places in Delhi on National Friendship Day)

कनॉट प्लेस (Connaught Place)

नेशनल फ्रेंडशिप डे पर अपने दोस्तों के साथ घूमने के लिए कनॉट प्लेस दिल्ली की मशहूर और दिलचस्प जगहों में से एक है। अच्छे खाने से लेकर स्ट्रीट शॉपिंग तक, इस जगह पर वह सब कुछ है जो पूरे दिन आपका मनोरंजन करेगा। पास का मेट्रो स्टेशन राजीव चौक है। जनपथ मार्केट भी सीपी के पास है।

End Of Feed