भगवान शिव को समर्पित हैं ये बेहद प्राचीन मंदिर, Delhi-NCR के आसपास वाले करें दर्शन
Lord Shiva Temples In Delhi-NCR: भगवान शिव को समर्पित महाशिवरात्रि का त्यौहार करोड़ों भक्तों की आस्था से जुड़ा हुआ है। महाशिवरात्रि का पर्व पूरे भारत में धूमधाम से मनाया जाता है। इस खास मौके पर श्रद्धालु बाबा भोलेनाथ को प्रसन्न करने के लिए शिव मंदिरों में जाकर पूजा-अर्चना करने के साथ ही जल अर्पित करते हैं।

Shiva Temples In Delhi NCR
Popular Shiva Temples In Delhi-NCR: महाशिवरात्रि का त्यौहार 26 फरवरी के दिन मनाया जा रहा है। इस खास मौके पर भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए करोड़ों भक्त शिव मंदिर में बाबा भोलेनाथ की पूजा करते हैं। आज हम आपको दिल्ली एनसीआर के कुछ फेमस शिव मंदिरों के बारे में बताएंगे। जहां महाशिवरात्रि के दिन आपको दर्शन और जलाभिषेक करने के लिए जरूर जाना चाहिए। इन जगहों पर जाकर आप खुदको भगवान शिव के बेहद करीब पाएंगे। इन मंदिरों में भक्तों का जमावड़ा देखने को मिलता है जहां दूर-दूर से लोग दर्शन के लिए आते हैं।
श्री गौरी शंकर मंदिर चांदनी चौक: चांदनी चौक में स्थित श्री गौरी शंकर मंदिर दिल्ली के सबसे पुराने शिव मंदिरों में से एक है। शिवरात्रि के दिन यहां हजारों लोग दर्शन के लिए पहुंचते हैं। यहां मौजूद शिव मंदिर भक्तों का खासा ध्यान खींचता है।
दूधेश्वर नाथ मंदिर, गाजियाबाद: भगवान शिव को समर्पित दूधेश्वरनाथ मंदिर एक प्राचीन शिव मंदिर है। मान्यता है कि यहां शिव माता काली के रूप में विराजमान हैं। प्राचीन इतिहास से जुड़े इस मंदिर में दर्शन करने का लाभ लेने के लिए आप यहां जा सकते हैं।
शिव मंदिर, हस्तिनापुर: भारत के ऐतिहासिक शहर हस्तिनापुर में मौजूद शिव मंदिर करोड़ों भक्तों की आस्था का केंद्र है। माना जाता है कि इसका निर्माण महाभारत काल में पांडवों ने करवाया था। शिवरात्रि पर दर्शन के हस्तिनापुर के इस मंदिर में भक्तों का जमावड़ा लगा रहता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। यात्रा (Travel News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

नवाबों के शहर लखनऊ का रहने वाला हूं और मिजाज नए जमाने वाले रखता हूं। 6 साल से मीडिया में काम कर रहा हूं। timesnowhindi.com में मुझे घुम्मकड़ी का शौक...और देखें

IRCTC Package: राम भक्तों के लिए तोहफा, श्री रामायण यात्रा टूर पैकेज का उठाएं लाभ, जानें कितना है किराया

Maharashtra Tourism: गोवा को टक्कर देता है ये खूबसूरत बीच, नहीं भूल पाएंगे अनुभव

IRCTC Tour Package: इस बार घूमिए यूरोप के 6 देश, लखनऊ से होगी शुरुआत, जानें किराया

April 2025 Guide: रोमांच से भर जाएगा अप्रैल महीना, घूमने-फिरने के साथ इन जगहों को करें एक्सप्लोर

IRCTC Tour Package: एक साथ हो जाएंगे 7 ज्योतिर्लिंग के दर्शन, 12 दिन का है पैकेज, सिर्फ इतना है किराया
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited