जन्माष्टमी के दिन करें Delhi - NCR वाले इन कृष्ण मंदिरों के दर्शन, पूरी होगी हर मनोकामना

Delhi-NCR Famous Krishna Temples: नटखट नंदलाला के जन्मदिन पर अगर आप उनके मंदिर जाकर दर्शन करना चाहते हैं तो आज हम आपके लिए Delhi-NCR के फेमस कृष्ण मंदिरों (Shree Krishna Mandir In Delhi-NCR) की पूरी लिस्ट लेकर आए हैं। जन्माष्टमी पर इन मंदिरों को दुल्हन की तरह सजाया जाता है।

Best Krishna Temples In Delhi-NCR

Best Krishna Temples In Delhi-NCR

Delhi-NCR Famous Krishna Temples: कान्हा के भक्तों के लिए जन्माष्टमी का पर्व बेहद खास है। इस दिन देशभर के कृष्ण मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ लगी होती है। मथुरा-वृंदावन में तो जन्माष्टमी के दिन पैर रखने की भी जगह नहीं होती। ऐसे में अगर आप दिल्लीवाले हैं तो आपको जन्माष्टमी के दिन Delhi-NCR के मंदिरों में ही नंदलाला को जन्मदिन की बधाई दे देनी चाहिए। आज हम आपके लिए Delhi-NCR के कुछ खास और फेमस कृष्ण मंदिरों की लिस्ट लेकर आए हैं। कृष्ण जन्मोत्सव की शाम आप इनमें से किसी भी मंदिर में फैमिली के साथ जा सकते हैं।

लक्ष्मी नारायण मंदिर

दिल्ली-एनसीआर में जब भी कृष्ण मंदिर का जिक्र होता है तो सबसे पहला नाम लक्ष्मी नयारायण मंदिर का आता है। करीब 8 एकड़ में फैला लक्ष्मी नारायण मंदिर करोड़ों कृष्ण भक्तों के लिए आस्था का केंद्र है। जन्माष्टमी के मौके पर लक्ष्मी नारायण मंदिर में हजारों लोग दर्शन करने पहुंचते हैं। जन्माष्टमी के दिन इस मंदिर को दुल्हन की तरह सजाया जाता है।

श्री राधा कृष्ण मंदिर

ईस्ट दिल्ली में मौजूद श्री राधा कृष्ण मंदिर एक प्राचीन मंदिर होने के साथ पवित्र धार्मिक स्थल भी है। जन्माष्टमी के खास मौके पर श्री राधा कृष्ण मंदिर को एक-दो सप्ताह पहले से दुल्हन की तरह सजा दिया जाता है। मंदिर के आसपास की जगहों पर भी लाइट्स चमकती रहती हैं।

गीता गायत्री धाम

गुरुग्राम में स्थित गीता गायत्री धाम दिल्ली-एनसीआर में मौजूद एक बेहद ही प्रसिद्ध मंदिर माना जाता है। यह मंदिर वेदमाता गायत्री और भगवान कृष्ण को समर्पित है। गीता गायत्री धाम मंदिर में वेदमाता गायत्री और भगवान कृष्ण की मूर्ति के साथ अन्य कई देवी-देवताओं की मूर्तियां स्थापित हैं। जन्माष्टमी के मौके पर गीता गायत्री धाम मंदिर में लाखों की संख्या में भक्त कृष्ण भगवान का दर्शन करने पहुंचते हैं।

इस्कॉन मंदिर

दिल्ली और दिल्ली-एनसीआर में मौजूद इस्कॉन मंदिर सबसे फेमस और सबसे पवित्र कृष्ण मंदिर माना जाता है। यह मंदिर दिल्ली का एक लोकप्रिय पर्यटक भी है। इस्कॉन मंदिर में दिव्य और भव्य मंदिर में राधा और कृष्ण की सुंदर मूर्तियां स्थापित है। जन्माष्टमी के मौके पर इस्कॉन मंदिर में लाखों की संख्या में भक्त कृष्ण भगवान का दर्शन करने पहुंचते हैं। इस मंदिर में सिर्फ स्थानीय भक्त ही नहीं, बल्कि दिल्ली से सटे अन्य शहरों से भी भक्त दर्शन करने पहुंचते हैं।

राधा कृष्ण मंदिर

अगर आप नोएडा में मौजूद किसी भव्य और पवित्र कृष्ण मंदिर में जन्माष्टमी के खास मौके जाना चाहते हैं, तो फिर आपको गौर सिटी वाले राधा कृष्ण मंदिर पहुंच जाना चाहिए। कहा जाता है कि इस भव्य मंदिर को राजस्थान के कारीगरों ने बनाया है।

श्री कृष्ण मंदिर

मालवीय नगर में स्थित, यह शाही मंदिर अपनी शानदार वास्तुकला के लिए जाना जाता है। अगर आप अभी तक इस मंदिर में नहीं गए हैं, तो शायद आपकी श्री मंदिर को देखने की यात्रा अधूरी है। जन्माष्टमी के दिन तो ये जगह और भी ज्यादा सुंदर हो जाती है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यात्रा (travel News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

Srishti author

मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर कॉपी एडिटर कार्यरत हूं। मूल रूप से बिहार की रहने वाली हूं और साहित्य, संगीत और फिल्मों में मेरी सबसे ज्यादा दिलचस्पी...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited