जन्माष्टमी के दिन करें Delhi - NCR वाले इन कृष्ण मंदिरों के दर्शन, पूरी होगी हर मनोकामना

Delhi-NCR Famous Krishna Temples: नटखट नंदलाला के जन्मदिन पर अगर आप उनके मंदिर जाकर दर्शन करना चाहते हैं तो आज हम आपके लिए Delhi-NCR के फेमस कृष्ण मंदिरों (Shree Krishna Mandir In Delhi-NCR) की पूरी लिस्ट लेकर आए हैं। जन्माष्टमी पर इन मंदिरों को दुल्हन की तरह सजाया जाता है।

Best Krishna Temples In Delhi-NCR

Delhi-NCR Famous Krishna Temples: कान्हा के भक्तों के लिए जन्माष्टमी का पर्व बेहद खास है। इस दिन देशभर के कृष्ण मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ लगी होती है। मथुरा-वृंदावन में तो जन्माष्टमी के दिन पैर रखने की भी जगह नहीं होती। ऐसे में अगर आप दिल्लीवाले हैं तो आपको जन्माष्टमी के दिन Delhi-NCR के मंदिरों में ही नंदलाला को जन्मदिन की बधाई दे देनी चाहिए। आज हम आपके लिए Delhi-NCR के कुछ खास और फेमस कृष्ण मंदिरों की लिस्ट लेकर आए हैं। कृष्ण जन्मोत्सव की शाम आप इनमें से किसी भी मंदिर में फैमिली के साथ जा सकते हैं।

लक्ष्मी नारायण मंदिर

दिल्ली-एनसीआर में जब भी कृष्ण मंदिर का जिक्र होता है तो सबसे पहला नाम लक्ष्मी नयारायण मंदिर का आता है। करीब 8 एकड़ में फैला लक्ष्मी नारायण मंदिर करोड़ों कृष्ण भक्तों के लिए आस्था का केंद्र है। जन्माष्टमी के मौके पर लक्ष्मी नारायण मंदिर में हजारों लोग दर्शन करने पहुंचते हैं। जन्माष्टमी के दिन इस मंदिर को दुल्हन की तरह सजाया जाता है।

श्री राधा कृष्ण मंदिर

ईस्ट दिल्ली में मौजूद श्री राधा कृष्ण मंदिर एक प्राचीन मंदिर होने के साथ पवित्र धार्मिक स्थल भी है। जन्माष्टमी के खास मौके पर श्री राधा कृष्ण मंदिर को एक-दो सप्ताह पहले से दुल्हन की तरह सजा दिया जाता है। मंदिर के आसपास की जगहों पर भी लाइट्स चमकती रहती हैं।

End Of Feed