इन खूबसूरत Tourist Destinations पर हुई हैं कई बॉलीवुड फिल्मों की शूटिंग, छुट्टियों में जरूर करें विजिट

Tourist destinations featured in movies: बॉलीवुड फिल्मों और गानों की शूटिंग अक्सर देश-विदेश की अलग अलग खूबसूरत लोकेशंस पर होती रहती है। जिन्हें देखकर हर किसी का मन झूम उठता है। ये रही बॉलीवुड की हिट फिल्मों में फीचर हुई शानदार ट्रेवल लोकेशंस, जहां आपको भी एक बार जरुर विजिट करना चाहिए।

Famous travel destionation in movies

TOURIST DESTINATIONS FEATURED IN MOVIES: भारत में ऐसी बहुत सी खूबसूरत जगहें हैं (Travel Locations of India), जहां पर घूमकर आप एकदम मंत्रमुग्ध हो जाएंगे। वहीं अगर आप फिल्मों और ट्रेवल दोनों की दिवाने है, तो मार्च के महीने में इन फिल्मी जगहों पर घूमना आपके लिए बेस्ट हो सकता है। जहां पर कई सारी बॉलीवुड फिल्मों से लेकर सुपरहिट गानों तक की शूटिंग हुई है। परिवार (Family) या गर्लफ्रेंड (Girlfriend) के साथ बेहद हसीन लोकेशंस पर ट्रेवल कर आप भी हीरो-हिरोइन की तरह ही सज-धजकर ट्रिप का मजा ले सकते हैं।

विदेश में ही नहीं भारत में भी घूमने फिरने की इतनी सारी शानदार जगहें हैं, जहां की नेचुरल खूबसूरती देख आपका मन शांत हो जाएगा। बॉलीवुड की कई फिल्मों में पहाड़, नदी, झरने, समुद्र वाली बेहतरीन लोकेशंस को बड़े प्यारे अंदाज में दर्शाया गया है। और इन्हीं दृश्यों को देखकर अगर आपका मन भी कहीं घूमने का कर रहा है। तो इंडिया की ये ट्रेवल डेस्टिनेशंस बेस्ट हो सकती है -

Bollywood Approved Best Tourist Destination in India

रोहतांग पास, हिमाचल प्रदेश

End Of Feed