Nageshwar Jyotirlinga Temple: गुजरात में है नागेश्वर ज्योतिर्लिंग, भगवान शंकर का आशीर्वाद पाने के लिए महाशिवरात्रि पर ऐसे पहुंचें यहां

Nageshwar Jyotirlinga Temple in Gujarat Best Time to Visit, Timings, Nearby Places: नागेश्वर मंदिर का एक प्रमुख आकर्षण भगवान शिव की 80 फीट ऊंची विशाल मूर्ति है। महाशिवरात्रि पर आज यहां आकर आप भगवान शिव का आशीर्वाद प्राप्त कर सकते हैं।

Nageshwar Jyotirlinga Temple: गुजरात में है नागेश्वर ज्योतिर्लिंग।

Nageshwar Jyotirlinga Temple in Gujarat Best Time to Visit, Timings, Nearby Places: नागेश्वर मंदिर (Nageshwar Jyotirlinga Temple) भारत के 12 ज्योतिर्लिंगों (Nageshwar Jyotirlinga) में से एक है और द्वारका में स्थित है। ये गुजरात (Gujarat) में सौराष्ट्र के तट पर गोमती द्वारका और बैत द्वारका द्वीप के बीच के मार्ग पर स्थित है। नागेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर (Nageshwar Jyotirlinga Mandir) को अलग-अलग नामों से भी जाना जाता है, जैसे नागनाथ मंदिर, नागेश्वर महादेव मंदिर और नागेश्वर मंदिर। नागेश्वर ज्योतिर्लिंग तीन मुखी वाला रुद्राक्ष है। रुद्राक्ष को भगवान शिव के आंसू भी कहा जाता है। भगवान शंकर (Lord Shiva) के भक्तों का मानना है कि जो लोग भगवान नागेश्वर (Lord Nageshwar) की पूजा करते हैं, वे नकारात्मकता से मुक्त हो जाते हैं।

नागेश्वर मंदिर का एक प्रमुख आकर्षण भगवान शिव की 80 फीट ऊंची विशाल मूर्ति है। मंदिर अपने आप में विशिष्ट हिंदू वास्तुकला की विशेषता है। नागेश्वर शिव लिंग पत्थर से बना है, जिसे द्वारका शिला के रूप में जाना जाता है, जिस पर छोटे चक्र होते हैं। मंदिर पहुंचने के लिए आप सड़क मार्ग, रेल मार्ग या फिर हवाई मार्ग से यहां आसानी से पहुंच सकते हैं। ऐसे में आज हम आपको बताते हैं कि (Travel) आप भारत के 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक नागेश्वर ज्योतिर्लिंग कैसे पहुंच सकते हैं। साथ ही आपको ये भी बताएंगे कि आपको यहां कौन से मौसम में आना चाहिए। इसके अलावा ये भी बताएंगे कि आप यहां आकर कहां-कहां ठहरने के साथ क्या-क्या खा सकते हैं। आज 8 मार्च को आप महाशिवरात्रि (Mahashivratri 2024) के मौके पर यहां आकर भोलेनाथ के दर्शन कर सकते हैं।

फ्लाइट से कैसे पहुंचे नागेश्वर ज्योतिर्लिंग (How to reach Nageshwar Jyotirlinga Temple by Flight)मंदिर के पास का एयरपोर्ट जामनगर है, जो द्वारका से लगभग 137 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। जामनगर एयरपोर्ट नियमित उड़ानों से मुंबई से जुड़ा हुआ है। एयरपोर्ट पर उतरने के बाद आप आसानी से प्राइवेट टैक्सी लेकर मंदिर भी पहुंच सकते हैं। एयरपोर्ट के बाहर आपको बस भी मिल जाएगी।

रेल से कैसे पहुंचे नागेश्वर ज्योतिर्लिंग (How to reach Jyotirlinga Temple by Train)मंदिर के सबसे पास का रेलवे स्टेशन द्वारका रेलवे स्टेशन है, जो देश के विभिन्न हिस्सों से जुड़ा हुआ है। आप ट्रेन से यहां आसानी से आ सकते हैं। ट्रेन से उतरने के बाद अब आप आसानी से ऑटो या कैब लेकर मंदिर जा सकते हैं। रेलवे स्टेशन से मंदिर की दूरी 18 किलोमीटर है।

Nageshwar Jyotirlinga Temple Gujarat

तस्वीर साभार : Twitter

सड़क से कैसे पहुंचे नागेश्वर ज्योतिर्लिंग (How to reach Jyotirlinga Temple by Road)अब बात सड़क मार्ग की करें तो आप सड़क के रास्ते भी आसानी से यहां पहुंच सकते हैं। आप अपनी खुद की कार, प्राइवेट टैक्सी, बस से यहां आसानी से आ पाएंगे। वहीं जामनगर और अहमदाबाद से द्वारका के लिए डायरेक्ट बसें उपलब्ध हैं और द्वारका से नागेश्वर ज्योतिर्लिंग की दूरी 18 किलोमीटर (25 मिनट की ड्राइव) है। इसके अलावा द्वारका से ऑटो-रिक्शा और टैक्सी आसानी से उपलब्ध हैं।

End Of Feed