होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

वीक डेज पर अब बंद रहेगा Nandi Hills, ये है वजह, घूमने जाने से पहले जान लें कारण

Nandi Hills Bengaluru: नंदी हिल्स बेंगलुरु के पास मौजूद एक लोकप्रिय पर्यटन स्थल है जहां बड़ी संख्या में टूरिस्ट आते हैं। अगर आप नंदी हिल्स जाने का प्लान कर रहे हैं तो थोड़ा इंतजार करें क्योंकि बुनियादी ढांचे के उन्नयन के कारण 25 अप्रैल तक वीकडेज में नंदी हिल्स बंद रहेगा। हालांकि, वीकेंड में शुक्रवार शाम से सोमवार सुबह तक ये खुला रहेगा।

Nandi HillsNandi HillsNandi Hills

Nandi Hills

Popular Getaway Near Bengaluru: बेंगलुरु के पास मौजूद नंदी हिल्स प्रमुख वीकेंड गेटवे में से एक है। बेंगलुरु के लोगों के सबसे पसंदीदा हॉलिडे डेस्टिनेशन में से एक नंदी हिल्स को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है। नंदी हिल्स 25 अप्रैल तक वीक डेज पर यात्रियों के लिए बंद रहेगी एडवेंचर लवर्स वीक डेज में इस जगह पर नहीं जा पाएंगे। ऐसे में अगर आप परिवार के साथ या फिर अकेले नंदी हिल्स घूमने का प्लान कर रहे हैं तो इससेे पहले आपको अच्छे से बंद के पीछे का कारण समझ लेना चाहिए।

इस बड़े फैसले के पीछे की वजह बुनियादी ढांचे में सुधार और बदलाव करना है। ऐसे में अब 25 मार्च से 25 अप्रैल के बीच सप्ताह के दिनों में हिल स्टेशन पर जाना संभव नहीं होगा। सड़क सुधार भी इस परियोजना का हिस्सा है। उम्मीद है कि इससे भविष्य में पर्यटकों के लिए अनुभव बेहतर होगा।

बावजूद इसके निराश होने की कोई भी बात नहीं है क्योंकि वीकेंड में जनता के लिए ये अब भी खुला रहेगा। शुक्रवार को शाम 6:30 बजे से सोमवार को सुबह 8 बजे के बीच आप यहां जा सकते हैं। यह नया शेड्यूल वीकेंड की छुट्टी के लिए आपको एन्जॉय करने का मौका देता है। लेकिन, वीकडेज पर आगंतुकों को अपनी योजनाओं में बदलाव करने की आवश्यकता होगी।

End Of Feed