घुमक्कड़ लोगों के लिए खुशखबरी, कम शोर के साथ शांत यात्रा का लुत्फ उठा सकेंगे पर्यटक

Indian Railways: भारतीय रेलवे नई पहल की शुरुआत करने जा रहा है जिससे टूरिस्ट को बेहद फायदा पहुंचेगा। दिसंबर महीने में हरियाणा में जींद-सोनीपत मार्ग पर भारतीय रेलवे पहली हाइड्रोजन-संचालित ट्रेन का परीक्षण करने की तैयारी कर रहा है। यह पर्यावरण-अनुकूल ट्रेन 2030 तक net-zero carbon उत्सर्जन प्राप्त करने की भारत की प्रतिबद्धता को दर्शाती है।

eco friendly train

Hydrogen train: घुमक्कड़ लोगों के लिए खुशखबरी है। भारतीय रेलवे इतिहास रचने जा रहा है। दिसंबर में, अपनी पहली हाइड्रोजन-संचालित ट्रेन के परीक्षण के साथ ही इंडियन रेलवे का नाम सुनहरे अक्षरों में दर्ज हो जाएगा। हरियाणा में जिंद-सोनीपत मार्ग पर 140 किमी/घंटा की गति से 90 किलोमीटर की दूरी ये ट्रेन तय करेंगी।

हाइड्रोजन ट्रेन के फायदों पर एक नजर-

डीजल इंजन की तुलना में 60% कम शोर के साथ यात्री शांत यात्रा का लुत्फ उठा सकते हैं।

End Of Feed